पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आसनसोल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से शिल्पांचल में शोक है. सरकारी एवं निजी स्कूलों में दोपहर के बाद छुट्टी हो गई. स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद छुट्टी दे दी गयी. भाजपा आसनसोल बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल दो ने श्रद्धांजलि सभा की. एसएन लांबा, जिला उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 12:41 AM
आसनसोल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से शिल्पांचल में शोक है. सरकारी एवं निजी स्कूलों में दोपहर के बाद छुट्टी हो गई. स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद छुट्टी दे दी गयी. भाजपा आसनसोल बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल दो ने श्रद्धांजलि सभा की. एसएन लांबा, जिला उपाध्यक्ष अपूर्व हाजरा, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, अभिषेक सरकार, दीपक दास आदि उपस्थित थे.
वार्ड संख्या 43 अंतर्गत एनएस रोड स्थित भाजपा कार्यालय में जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा ने श्रद्धांजलि दी. पार्षद भृगु ठाकुर, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, विपिन, रजनी शर्मा आदि उपस्थित थीं. आसनसोल कोर्ट के घड़ी मोड़ के समक्ष भाजपा आसनसोल जिला लीगल सेल ने स्मरण सभा आयोजित की. सेल के संयोजक राजेश तिवारी, प्रदीप मंडल, इंद्रभूषण पांडे, चंदन पॉल, चंदन चटर्जी, सत्यजीत अधिकारी आदि उपस्थित थे.
पुरुलिया में निकाली गयी शोक यात्राएं
आद्रा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए रघुनाथपुर में युवकों ने मोमबती जुलूस निकाला. इसके पूर्व उनके स्वास्थ्य के लिए गुरुवार की सुबह यज्ञ भी किया गया था. मोमबत्ती जुलूस में हर वर्ग के लोग शामिल हुए. रघुनाथपुर कचहरी से आरंभ होकर शहर परिक्रमा कर कचहरी में ही इसका समापन हुआ. उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. पुरुलिया जिले के हर प्रखंड में भाजपा कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पुरुलिया शहर में भी मौन जुलूस निकाला गया. जुबली मैदान से यात्रा आरंभ होकर शहर की परिक्रमा कर टैक्सी स्टैंड पर समाप्त हुई.
शिक्षण संस्थानों, क्लबों में दी गयी श्रद्धांजलि
अंडाल. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के असामयिक निधन पर उन्हें प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूल, कई गैर सरकारी स्कूलों, क्लबों एवं ईसीएल महाप्रबंधक एवं कोलियरी अभिकर्ता कार्यालयों में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उखड़ा सारदा पल्ली स्थित सेंट्रल प्वाइंट स्कूल में स्कूली बच्चों एवं स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार शर्मा एवं शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी.
प्रिंसिपल श्री शर्मा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. बहुला अंचल भाजपा ने बहुला कार्यालय से मौन जुलूस निकाला. जुलूस पूरे बहुला बाजार की परिक्रमा करने के बाद समाप्त हुआ. काले बैच पहन लोगो ने शोक मनाया. पांडेश्वर ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष पोरेश घोष, गोसाई बाउरी, रिंकी मिश्रा आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version