Advertisement
आसनसोल में दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव
आसनसोल : आसनसोल के निवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग को स्वीकृति देते हुए रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को हावड़ा नयी दिल्ली दुरंत एक्सप्रेस ट्रेन का आसनसोल स्टेशन में ठहराव किया गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय पर सुबह 10.55 बजे आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंची. बड़ी संख्या में यात्री सवार हुए. हावडा मंडल […]
आसनसोल : आसनसोल के निवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग को स्वीकृति देते हुए रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को हावड़ा नयी दिल्ली दुरंत एक्सप्रेस ट्रेन का आसनसोल स्टेशन में ठहराव किया गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय पर सुबह 10.55 बजे आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंची. बड़ी संख्या में यात्री सवार हुए.
हावडा मंडल के सीनियर डीओएम ने आसनसोल मंडल के सीनियर डीओएम को पत्र लिख कर आसनसोल स्टेशन से दुरंत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए गार्ड दिये जाने का निर्देश दिया था. निर्देश के अनुसार आसनसोल स्टेशन से गार्ड दशरथ ठाकुर प्रभार लेते हुए दुरंत एक्सप्रेस ट्रेन में पटना तक के लिए रवाना हुए.
स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह, ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल आसनसोल शाखा के मोहम्मद मासूम अहमद, पंकज कुमार सिंह, पीके सिंह, आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी डीके पांडे, भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, पार्षद भृगु ठाकुर, बापी साहा, हरजीत राय आदि उपस्थित थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपयी के निधन को लेकर आसनसोल मंडल द्वारा दुरंतो एक्सप्रेस के ठहराव समारोह को रद्द कर दिया गया था. ट्रेन पांच मिनट बाद 11 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement