संत कवि तुलसीदास की जयंती मनायी
दुर्गापुर : अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद(दुर्गापुर) ने इस्पातनगर के राजेन्द्र भवन में भारतीय संस्कृति के महान संत कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी. संत तुलसीदास की जयंती परिषद पिछले 45 वर्षों से लगातार धूमधाम से मना रहा है. दुर्गापुर इस्पात नगर तथा क्षेत्र के सभी स्कूलों के हर भाषा भाषी विद्यार्थियों केलिये इस अवसर पर […]
दुर्गापुर : अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद(दुर्गापुर) ने इस्पातनगर के राजेन्द्र भवन में भारतीय संस्कृति के महान संत कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी. संत तुलसीदास की जयंती परिषद पिछले 45 वर्षों से लगातार धूमधाम से मना रहा है. दुर्गापुर इस्पात नगर तथा क्षेत्र के सभी स्कूलों के हर भाषा भाषी विद्यार्थियों केलिये इस अवसर पर कविता पाठ तथा तुलसी विषयक विभिन्न शीर्षकों पर हिंदी भाषा में वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
इस वर्ष भी विभिन्न स्कूलों से 145 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में अंशग्रहण किया. आयोजन का आरंभ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ. मंच पर परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार दूबे, उपाध्यक्ष जेपी सिंह, दिनकर तिवारी, जेपीएन ओझा के साथ मेयर पार्षद सदस्य धर्मेन्द्र यादव, पार्षद असीमा चक्रवर्ती, रवीन्द्र राम उपस्थित थे. अध्यक्ष श्री दूबे के साथ सभी ने दीप प्रज्ज्वलित किया और संत तुलसी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद कविता पाठ एवं वाक् प्रतियोगिता शुरू हुई. परिषद के महामंत्री अजब नारायण सिंह ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम सम्पन्न होने की घोषणा की. विजयी प्रतियोगियों को दो सितम्बर रविवार अर्थात जन्माष्टमी के दिन शाम सात बजे राजेन्द्र भवन में पुरस्कृत किया जायेगा.