ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं में वृद्धि

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विधाननगर स्थित पंप हाउस इलाके में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एवं विधाननगर फाड़ी की ओर से वाहन जांच अभियान चलाने के साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान मुख्य तौर से ट्रैफिक एसीपी एस सामंत, ट्राफिक इंचार्ज विधाननगर हरिशंकर यादव इत्यादि उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2018 12:14 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर के विधाननगर स्थित पंप हाउस इलाके में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एवं विधाननगर फाड़ी की ओर से वाहन जांच अभियान चलाने के साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान मुख्य तौर से ट्रैफिक एसीपी एस सामंत, ट्राफिक इंचार्ज विधाननगर हरिशंकर यादव इत्यादि उपस्थित थे. अभियान के तहत दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाते हुये उन्हें जागरूक किया गया.
ट्राफिक एसीपी श्री सामंत ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को विभाग की ओर से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. अक्सर घर के समीप वाहन चलाने के समय अधिकांश लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं.
खासकर बाजार जाने अथवा कॉलेज जाने के समय ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने से दुर्घटनाओं में वृद्धि दर्ज हुई है. विभाग की ओर से ट्रैफिक नियमों का हर समय पालन करने के लिए लगातार अभियान शुरू किया गया है. आने वाले समय में विभिन्न ट्राफिक जोन में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version