मां-माटी-मानुष की सरकार ने तेजी से किया शिक्षा का विकास
आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय तथा पीएचई विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले सात वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है. यही वजह है कि राज्य के शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार हुआ है. पारिवारिक, आर्थिक, मौलिक सुविधाओं के अभाव में काफी संख्या […]
आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय तथा पीएचई विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले सात वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है. यही वजह है कि राज्य के शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार हुआ है. पारिवारिक, आर्थिक, मौलिक सुविधाओं के अभाव में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचते थे लेकिन आज परिदृश्य बदल गया है.
ड्राप आउट छात्र-छात्राओं की संख्या जीरो हो गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षा को सबसे अधिक महत्व देते हुए सबुज साथी, कन्याश्री आदि परियोजनाओं के जरिये छात्र-छात्राओं को स्कूल से जोड़ने की दिशा में प्रयास किया, जो शत फीसदी सफल हुआ. उच्च शिक्षा में भी राज्यभर में अनेकों विश्वविद्यालय खोले. प्रत्येक प्रखण्ड में एक कॉलेज खोलने पर भी तेजी से कार्य हो रहा है ताकि बच्चियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए घर से दूर न जाना पड़े.
कॉलेज घर से दूर होने के कारण भी अनेकों छात्राएं बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देती थी. जिस पर राज्य सरकार ने गंभीरता से कार्य किया. इसके परिणाम स्वरूप राज्य में शिक्षा की हालत सबसे बेहतर हुयी है. रविवार को सेनरेले रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल के सभागार में आयोजित पश्चिम बंग तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति आसनसोल सर्किल के दूसरे वार्षिक सम्मेलन के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री श्री घटक ने यह बातें कहीं.
मंत्री श्री घटक ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्धघाटन किया. मौके पर सर्किल के अध्यक्ष आशीष दास, सचिव देवाशिष चक्रवर्ती,महासचिव एसआलम कादरी, प्रदेश कमेटी सदस्य उदय माजी आदि उपस्थित थे. 415 प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित थे. सम्मेलन में सर्किल के शिक्षकों की कार्य संबंधी सुविधाओं, असुविधाओं, रिक्त पदों को भरने आदि विषयों पर चर्चा हुई. अध्यक्ष श्री दास ने कहा कि विगत एक वर्ष में सर्किल के प्राथमिक शिक्षकों की समस्या को लेकर जो कार्य किये गये हैं.
उसका सम्पूर्ण ब्यौरा पेश किया गया. सर्किल के कई स्कूलों में ढांचागत समस्याओं को दूर किया गया है. कुछ स्कूलों में नये भवन का निर्माण किया गया है. काफी प्रयास के बाद कई स्कूलों में लाइब्रेरी खोले जाने के लिए सरकारी ग्रांट लाया गया है. सर्किल अंतर्गत कई स्कूलों में मिड डे मिल के लिये रसोई गैस दी गयी है. कीचन शेड का निर्माण किया गया है. पुरानी कमेटी को इस दिन भंग कर दिया गया. नई कमेटी की सूची तैयार कर मंजूरी के लिये जिला कमेटी के पास भेजी गयी है. इसकी आधिकारिक घोषणा एक सप्ताह बाद की जाएगी.