पीएम सिर्फ वादा करते हैं, सीएम वादे को पूरा करती हैं, ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य का हो रहा चौतरफा विकास
बांकुड़ा : तृणमूल सांसद एवं सर्वभारतीय युवा नेता अभिषेक बंदोपाध्याय ने कहा कि 2014 चुनाव के पहले प्रधानमंत्री ने कई वादे किये लेकिन वे आश्वासन मात्र बनकर रह गये. दूसरी ओर तृणमूल ने सभी वादों को निभाते हुये राज्य का चौतरफा विकास किया है. विपक्षी मुख्यमंत्री पर सिर्फ मुसलमानों के लिये कार्य करने का आरोप […]
बांकुड़ा : तृणमूल सांसद एवं सर्वभारतीय युवा नेता अभिषेक बंदोपाध्याय ने कहा कि 2014 चुनाव के पहले प्रधानमंत्री ने कई वादे किये लेकिन वे आश्वासन मात्र बनकर रह गये. दूसरी ओर तृणमूल ने सभी वादों को निभाते हुये राज्य का चौतरफा विकास किया है. विपक्षी मुख्यमंत्री पर सिर्फ मुसलमानों के लिये कार्य करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन उन्होंने सभी संप्रदाय के लिये समान रूप से कार्य किया है.
श्री बंद्योपाध्याय सोमवार को विष्णुपुर के राधानगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मौके पर मंत्री श्यामल सांतरा, विधायक मानस भुइयां, सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती, जिला तृणमूल अध्यक्ष अरूप खां, विधायक समीर चक्रवर्ती, विद्यायक ज्योत्स्ना मांडी, नगरपालिका चैयरमैन महाप्रसाद सेनगुप्ता, वाइस चैयरमैन दिलीप अग्रवाल एवं अन्य जिला नेता उपस्थित थे.
अभिषेक ने इस दौरान 2019 बीजेपी फिनिश तथा बीजेपी हटाओं, देश बचाओं का नारा लगाते हुये कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया तथा एकबद्ध होकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि तृणमूल के ऊपर भाजपा कार्यलयों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया जा रहे हैं. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि जहा टूटे घर में बीस रूपए वाली कुर्सी हो एवं चार झंडे लगे हो, वहां तृणमूल कार्यकर्ता भला क्यों हमला करने जायेंगे.
देश के प्रधानमंत्री करोड़ों खर्च कर विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हवाई चप्पल पहन लोगों के पास जाकर विकास कार्य कर रही है. भाजपाई बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की तीव्र निंदा करते हुए युवा नेता ने कहा कि वो अश्लील भाषा का प्रयोग करते हैं, उन्हें बंगाल की संस्कृति का अहसास नहीं है.