हीरापुर थाना के समक्ष भाजपा का धरना प्रदर्शन, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी लाइब्रेरी में तोड़फोड़ के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

बर्नपुर : वार्ड संख्या 95 अंतर्गत श्यामबांध स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी लाइब्रेरी में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा के बर्दवान-दुर्गापुर पालक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में हीरापुर थाने के समझ धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें युवा मोर्चा जिला महासचिव टिंकू वर्मा, ब्लॉक महासचिव जयदीप पाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 5:55 AM
बर्नपुर : वार्ड संख्या 95 अंतर्गत श्यामबांध स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी लाइब्रेरी में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा के बर्दवान-दुर्गापुर पालक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में हीरापुर थाने के समझ धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें युवा मोर्चा जिला महासचिव टिंकू वर्मा, ब्लॉक महासचिव जयदीप पाल, संजय पाल, पंकज दास, धर्मेंद्र यादव, गणेश साव, अमित यादव, नारायण गुप्ता, विनोद यादव, सतीश झा, आदित्य वर्मा, सुनील सिंह, पंकज साव आदि शामिल थे.
श्री सिंह ने कहा कि बीते 15 अगस्त को श्यामबांध स्थित डॉ श्यामा प्रसाद लाइब्ररी में असामाजिक तत्तों तथा भू माफिया विकास घोष ने अपने कुछ गुर्गों के साथ मिलकर तोडफोड़ की. इसके विरोध में हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति करने में लगी है. पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी लाइब्रेरी के कार्य का मुआयना कर चली जा रही है.
वार्ड 81 की पार्षद सोना गुप्ता मामले में हस्तक्षेप कर लाइब्ररी हटाने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के नाम पर 2010 में लाइब्रेरी 2010 में खोली गयी थी. इसे हटाने वाले के खिलाफ भाजपा आने वाले दिन में बृहद आंदोलन करेगी. डॉ मुखर्जी के कारण ही पश्चिम बंगाल तथा पंजाब आज भारत का हिस्सा है. पुलिस पदाधिकारियों से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गयी है. कार्रवाई नहीं होने पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version