रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर सज गये दुर्गापुर के बाजार, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्ट वाली राखियों की भरमार
दुर्गापुर : रक्षाबंधन का पर्व दुर्गापुर में रविवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इसे लेकर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके के बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. अब तीन दिन ही शेष रह गया है. शहर में राखी का बाजार पूरी तरह से सज चुका है और खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच […]
दुर्गापुर : रक्षाबंधन का पर्व दुर्गापुर में रविवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इसे लेकर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके के बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. अब तीन दिन ही शेष रह गया है. शहर में राखी का बाजार पूरी तरह से सज चुका है और खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं. गली-मुहल्लों से लेकर मुख्य बाजार की दुकानें तरह-तरह की राखियों से सज चुकी हैं.
रक्षाबंधन को लेकर गिफ्ट व कपड़े की दुकानों पर भीड़ जुटने लगी है. भाई-बहनों के अटूट संबधों का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर उत्साह चरम पर है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजार में भी इसकी चमक दिखने लगी है. मार्केट में जिधर देखों रक्षाबंधन की सामग्री दिख रही है. बहन भाई के लिये राखी खरीद रही है तो भाई बहन के लिए उपहार खरीद रहे हैं.
हमेशा की तरह इस बार भी बाजारों में राखियों की ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं. बच्चों को लुभाने के लिए कार्टून कैरेक्टर, क्रिकेटर्स और तरह-तरह की डिजाइन की राखियों की भरमार है. गुरुवार को त्योहार की खरीदारी करने वालों की बाजार में खासी भीड़ रही. बाहर रहने वाले भाइयों के लिये कूरियर व डाक से बहनें राखियां भेज रही हैं. बाजारों में ग्राहकों की भीड़ कपड़ा, गिफ्ट व श्रृंगार की दुकानों के साथ-साथ राखियों की दुकानों पर दिखाई दे रही है. पिछले काफी दिनों से बाजार में ग्राहकी कम होने के कारण इस भीड़ को देखकर दुकानदारों के भी चेहरे खिले हुये हैं.
बाजार में विभिन्न डिजाइनों की राखियां लुभा रही
मौली वाली राखियों से चंदन, रूद्राक्ष, रेशम, डायमंड आदि राखियां भाइयों के लिए बहनों को खूब पसंद आ रही है. बच्चों की पंसद में छोटा भीम, डोरेमॉन के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी दुकानों पर दिखीं. टीवी पर आने वाले मशहूर कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां बच्चे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बच्चों को ख्याल में रख कर ऐसी राखियां विशेष रूप से मंगायी गयी हैं. इनमें मोटू-पतलू, छोटा भीम आदि कार्टून कैरेक्टर हैं, जो बच्चों को खूब लुभा रही हैं.
इसके अलावा युवा वर्ग के लोगों के लिए डोरी, लूंबा, देवर-भाभी आदि राखियां विशेष तौर पर मंगायी गयी हैं. राखियों के विक्रेता संजय कुमार, रतन साव ने बताया कि इस बार बच्चों की पसंद को देखते हुए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां विशेष तौर पर मंगायी गयी हैं. लूंबा राखी युवाओं की खास पसंद है. सबसे ज्यादा स्टोन राखी की डिमांड है. इसकी कीमत 10 से 100 रुपये तक है. बाजार में बच्चों के लिए टेडी राखी, म्यूजिक राखी व लाइट राखी भी उतारी गयी है. टेडी राखी की कीमत 15 से 40 रुपये तक है.
म्यूजिक राखी 150 रुपये व लाइट राखी 75 से 80 रुपये में बिक रही है. बच्चों को म्यूजिक राखी खूब पसंद आ रही है. सबसे ज्यादा बिक्री 25 से 100 रुपये की कीमत वाली राखी की है. कमोबेश सभी दुकानों पर खरीदारों की अच्छी भीड़ जुट रही है.
पवित्र रिश्ते पर मेहंदी का रंग
मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों में महिलाओं मे होड़ लगी है. मेहंदी लगाने वालों की भी बल्ले-बल्ले हो गई हैं. इस समय एक हाथ पर मेहंदी लगाने के 30 रुपये लिए जा रहे हैं. हथेली के साथ-साथ कलाईयों पर मेहंदी लगाने के 50 रुपये देने पड़ रहे हैं. हाथ के आगे और पीछे दोनों मेहंदी लगाने के लिये 75 से 100 रुपये लिए जा रहे हैं. मेहंदी लगाने वाली कृष्णा ने बताया कि त्योहारी सीजन होने के कारण इस समय रेट बढ़ा दिए गये हैं.
भद्रा का साया नहीं, चार साल बाद बना संयोग
भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा. सूर्योदय से पूर्व ही भद्रा समाप्त हो जाने से बहनें दिन भर भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी. सूर्योदय व्यापिनी तिथि मानने के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकेगी. पंडित गोपाल शर्मा के अनुसार चार साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है. इस बार रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया नहीं रहेगा.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त पंचांग के मुताबिक पूर्णिमा 25 अगस्त दोपहर 3:15 से 26 अगस्त को शाम 5:30 बजे तक रहेगा. खास बात यह है कि इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र भी है. यह नक्षत्र दोपहर 12:35 बजे तक रहेगा. वहीं 26 अगस्त को पूर्णिमा शाम 5:30 बजे है. इससे रक्षाबंधन पूरे दिन मनाया जायेगा.
राखी का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त- 26 की सुबह 5:59 मिनट से शाम 17: 12 मिनट तक
मुहूर्त की अवधि : 11 घंटे 26 मिनट
रक्षाबंधन में दोपहर का मुहूर्त : 13:39 से 16:12 तक
मुहूर्त की अवधि : 02 घंटे 33 मिनट