रेगिस्तान के जहाजों की सवारी रेलपार में

आसनसोल : आसनसोल रेलपार एडीडीए इलाके में इन दिनो तीन ऊंट आकर्षण का मुख्य केन्द्र बने हुये है. सनद रहे कि ये तीनो ऊंटों के मालिक बनारसी पांडे, कल्लू सिंह, विजय सिंह बनारस के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि वे बनारस से एक महीने पहले चले थे. सड़क के रास्ते कई स्थानो को पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 12:39 AM
आसनसोल : आसनसोल रेलपार एडीडीए इलाके में इन दिनो तीन ऊंट आकर्षण का मुख्य केन्द्र बने हुये है. सनद रहे कि ये तीनो ऊंटों के मालिक बनारसी पांडे, कल्लू सिंह, विजय सिंह बनारस के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि वे बनारस से एक महीने पहले चले थे. सड़क के रास्ते कई स्थानो को पार करने के बाद आसनसोल के रेलपार इलाके में पहुंचे है.
रेलपार इलाके में ऊंटों की सवारी से अच्छी आय हो रही है. उनके जीवकोपार्जन का मुख्य स्त्रोत यही है. कई वर्षो से ये तीनो इसी को अपना रोजगार बना चुके है. इनसे प्रतिदिन छह सौ रूपये की आमदनी हो रही है. उन्होने बताया कि उनके ऊंटों के नाम बीरू, राज तथा कमल है. इंसानो को पशु के प्रति संवेदना रखनी चाहिए. पशुओ के प्रति प्रेम का व्यवहार रखना चाहिए.