श्रीकांत, संग्राम ने समर्थ ट्रॉफी पर किया कब्जा, भिलाइ में आईएसपी ने जीती प्रबंधन व व्यापार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

बर्नपुर : अपनी बुद्धिमता व व्यापार प्रबंधन का कुशल परिचय देते हुए इस्को इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रीकांत कुमार माजी व इपारी संग्राम कुमार पात्र ने सेल स्तर के ‘ प्रबंधन व व्यापार प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता – समर्थ 2018 में पहला पुरस्कार जीतकर बर्नपुर को गौरवान्वित किया. भिलाई इस्पात संयंत्र में 18 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 11:46 PM
बर्नपुर : अपनी बुद्धिमता व व्यापार प्रबंधन का कुशल परिचय देते हुए इस्को इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रीकांत कुमार माजी व इपारी संग्राम कुमार पात्र ने सेल स्तर के ‘ प्रबंधन व व्यापार प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता – समर्थ 2018 में पहला पुरस्कार जीतकर बर्नपुर को गौरवान्वित किया. भिलाई इस्पात संयंत्र में 18 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में टेलिकॉम विभाग के इन दो कर्मियों ने समस्त सेल यूनिट्स के 12 प्रतिभागी टीमों को हरा कर पुरस्कार पर कब्ज़ा जमाया.
गौरतलब है कि श्रीकांत व संग्राम टेलिकॉम विभाग में ऑपरेटर कम टेकनिशियन हैं तथा एक्सचेंज, टेलीफोन नेटवर्क व सीसीटीवी कैमरा से संबंधित कार्य देखते हैं. उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने विभाग प्रमुख उप महाप्रबंधक (टेलिकॉम) असित कुमार लाहा को दिया है, जिन्होंने उन्हें इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.
विजयी दल को दस हजार रुपये नकद व ट्राफी से सम्मानित किया गया. बोकारो स्टील लिमिटेड ने दूसरा तथा राउरकेला इस्पात संयंत्र ने तीसरा स्थान हासिल किया. टीम के सदस्यों ने बर्नपुर लौटने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) अनिर्वाण दासगुप्ता से भेंट की. उन्होंने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) चन्द्रशेखर सिन्हा ने उन्हें भविष्य में ऐसे अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा अपने सहकर्मियों को भी ऐसा करना की प्रेरणा देने की
सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version