सुप्रीम कोर्ट ने कहा, निर्विरोध जीतीं गयी सीटों पर दोबारा पंचायत चुनाव नहीं होंगे

हल्दिया : शराब की महफिल से घर लौटते वक्त दोस्तों के हाथों एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है. घटना नंदीग्राम के आमड़ातला के सिंहपल्ली की है. मृतक का नाम तपन सिंह (45) है. पेशे से वह दिहाड़ी मजदूर था. गुरुवार रात को वह दो दोस्त गुरुपद सिंह और नाड़ूगोपाल माइती के साथ घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 11:48 PM
हल्दिया : शराब की महफिल से घर लौटते वक्त दोस्तों के हाथों एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है. घटना नंदीग्राम के आमड़ातला के सिंहपल्ली की है. मृतक का नाम तपन सिंह (45) है. पेशे से वह दिहाड़ी मजदूर था. गुरुवार रात को वह दो दोस्त गुरुपद सिंह और नाड़ूगोपाल माइती के साथ घर के करीब ही शराब की महफिल जमायी थी. रात 11.30 बजे तीनों ही घर लौट रहे थे.
अचानक किसी विषय पर नाड़ू और गुरुपद के साथ तपन का विवाद हो गया. आरोप है कि दोनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इससे तपन की मौत हो गयी. इसके बाद ही गुरुपद फरार हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने नाड़ू को पकड़ लिया. उसे स्थानीय क्लब में रोक कर रखा गया. गुरुपद को न पाकर उसकी पत्नी व उसकी मां को भी क्लब में रोककर रखा गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उद्धार किया. साथ ही क्लब में रोके गये तीनों लोगों को थाने लायी.

Next Article

Exit mobile version