बच्चे के पेट से निकले बेर, खजूर के 203 बीज
पानागढ़ : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर नरेंद्र नाथ मुखर्जी के नेतृत्व में आठ चिकित्सकों की टीम ने चार वर्षीय एक बालक के पेट का ऑपरेशन कर 203 बैर, ख्रजूर के बीज, लोहे का बोल्ट तथा धागा निकाला. जानकारी के अनुसार हुगली के गोघाट बदनगंज श्यामबाजार निवासी अजय रूईदास तथा कल्पना रूईदास के पुत्र […]
पानागढ़ : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर नरेंद्र नाथ मुखर्जी के नेतृत्व में आठ चिकित्सकों की टीम ने चार वर्षीय एक बालक के पेट का ऑपरेशन कर 203 बैर, ख्रजूर के बीज, लोहे का बोल्ट तथा धागा निकाला. जानकारी के अनुसार हुगली के गोघाट बदनगंज श्यामबाजार निवासी अजय रूईदास तथा कल्पना रूईदास के पुत्र जीवन रूईदास को पेट यंत्रणा के बाद 14 अगस्त को परिजनों ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया था.
चिकित्सक डॉक्टर नरेंद्र नाथ मुखर्जी ने बालक के पेट की जांच कराने के बाद शनिवार शाम को ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद बालक के पेट से 203 बेर, खजूर के बीज, लोहे का बोल्ट तथा धागा निकाला. चिकित्सक ने बताया कि बालक संभवत: मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सफल ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों में भी खुशी देखी है.