विसंगति के खिलाफ कोल अधिकारियों का विरोध 10 को

सांकतोड़िया : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में थर्ड पीआरसी को निराशाजनक बताते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पे-एनामली, एसओई तथा सर्वे विभाग में लंबित प्रमोशन पर चर्चा की गई. सदस्यों ने कहा कि एपेक्स कमेटी की बैठक में प्रस्ताव रख निराकरण की मांग की जानी चाहिए अन्यथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 12:28 AM
सांकतोड़िया : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में थर्ड पीआरसी को निराशाजनक बताते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पे-एनामली, एसओई तथा सर्वे विभाग में लंबित प्रमोशन पर चर्चा की गई. सदस्यों ने कहा कि एपेक्स कमेटी की बैठक में प्रस्ताव रख निराकरण की मांग की जानी चाहिए अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा.
सीएमओआई के अध्यक्ष एके पांडेय, महासचिव के पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. श्री पांडेय द्वय ने कहा कि कोल इंडिया सेंट्रल कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी सदस्यों को देते हुए अमल करने के लिए कार्य योजना बनाई गई. ई-सिक्स माइनिंग के प्रमोशन में हो रही देरी को लेकर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि एपेक्स कमेटी के निर्देशानुसार चार्टर ऑफ डिमांड पर अमल नहीं किए जाने की स्थिति में 10 सितंबर से काली पट्टी लगा कर विरोध दर्ज कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सभी अनुषागिक कंपनियों के मुख्यालय में भी धरना प्रदर्शन होगा. मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में कठोर कदम उठाने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई. उन्होंने कहा की कोल अफसरों के वेतनमान में विसंगति होने से नुकसान उठाना पड़ रहा है, सबसे ज्यादा क्षति जूनियर अफसरों को हो रही है. अफसरों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोल इंडिया की कई कंपनियों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है

Next Article

Exit mobile version