आसनसोल बर्दवान पैसेंजर के रद्द होने पर हंगामा
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन से 12.40 बजे खुलने वाली 63518 डाउन आसनसोल बर्दवान पैसेंजर ट्रेन के रद्द रहने को लेकर रविवार को कुछ यात्रियों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया.यात्रियों ने कहा कि बहुत से यात्री आसनसोल से रानीगंज, दुर्गापुर व बर्दवान जाने के लिए लोकल ट्रेन का टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की […]
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन से 12.40 बजे खुलने वाली 63518 डाउन आसनसोल बर्दवान पैसेंजर ट्रेन के रद्द रहने को लेकर रविवार को कुछ यात्रियों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया.यात्रियों ने कहा कि बहुत से यात्री आसनसोल से रानीगंज, दुर्गापुर व बर्दवान जाने के लिए लोकल ट्रेन का टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे.
परंतु काफी देर तक ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर न पहुंचने पर यात्रियों ने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष स्थित पूछताछ केंद्र पर जाकर पूछताछ की. इसके बाद ट्रेन के रद्द होने की जानकारी दी गयी. यात्रियों ने कहा कि माइकिंग कर ट्रेन के रद्द हो जाने की सूचना यात्रियों को दी जानी चाहिए थी. स्टेशन पर बहुत से वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
डेप्यूटी एसएस ने कहा कि रेल ट्रेक के रखरखाव कार्य किये जाने को लेकर पैसेंजर ट्रेन आगामी 30 अगस्त तक रद्द रहेगी. इस संबंध में काफी दिनों पहले ही समाचार पत्र माध्यमों में विज्ञप्ति व माइकिंग कर यात्रियों की जानकारी दी जा चुकी है.