13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विवि में स्नातकोत्तर की परीक्षा तिथि बदली, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जारी किया नोटिस, 28 अगस्त को होनेवाली परीक्षा अब छह सितंबर को होगी

बर्दवान : बर्दवान विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पत्राचार पाठ्यक्रम की दो परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसके लिये नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में कहा गया है कि पार्ट टू के विज्ञान, वाणिज्य संकाय के एक-एक पेपर की 28 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब छह सितंबर को होगी. बांग्ला […]

बर्दवान : बर्दवान विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पत्राचार पाठ्यक्रम की दो परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसके लिये नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में कहा गया है कि पार्ट टू के विज्ञान, वाणिज्य संकाय के एक-एक पेपर की 28 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब छह सितंबर को होगी.
बांग्ला प्रथम पत्र की परीक्षा की तिथि भी बदली गयी है. अब यह 11 सितंबर को आयोजित होगी. विश्वबिद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आनन्द ज्योति पाल ने बताया कि अनिवार्य कारण से परीक्षा की तिथि बदली गयी है. एसएफआई के जिला सचिव अनिर्वाण राय चौधरी ने विवि प्रबंधन पर आरोप लगाया कि तृणमूल छात्र संगठन की स्थापना दिवस के मद्देनजर परीक्षा की तिथि बदली गयी है. दूसरी ओर तृणमूल छात्र परिषद के अमिरूल इस्लाम ने बताया कि प्रतिष्ठा दिवस से परीक्षा की तिथि में बदलाव का कोई वास्ता नहीं है. यह विश्वविद्यालय प्रबंधन का फैसला है.
परीक्षक सोते रहे, परीक्षार्थियों ने खूब किया नकल !
पानागढ़. वीरभूम जिले में जिला विद्यालय के एकादश श्रेणी के छात्रों ने बोर्ड एग्जाम में कक्षा में नकल को लेकर एक वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. विद्यालय प्रबंधन ने इस आरोप में सात छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. वीडियो में परीक्षा के दौरान क्लास रूम में परीक्षक को ड्यूटी के दौरान सोते हुये दिखाया गया है. इस दौरान परीक्षा देने वाले छात्र कक्षा में जमकर नकल कर रहे हैं और शिक्षक का मजाक उड़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें