अटल जी के अस्थि कलश के दर्शन को उमड़े दुर्गापुरवासी, नम आंखों से प्रिय नेता की कलश यात्रा को किया विदा
दुर्गापुर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के पश्चात उनकी अस्थियों को विभिन्न राज्यों की नदियों में प्रवाहित करने के लिए भेजा गया है. मंगलवार को आसनसोल से होते हुये अटल जी की अस्थियां दुर्गापुर लायी गयी. अपने प्रिय नेता के अस्थि कलश के दर्शन को दुर्गापुरवासी उमड़ पड़े. संगठन के […]
दुर्गापुर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के पश्चात उनकी अस्थियों को विभिन्न राज्यों की नदियों में प्रवाहित करने के लिए भेजा गया है. मंगलवार को आसनसोल से होते हुये अटल जी की अस्थियां दुर्गापुर लायी गयी. अपने प्रिय नेता के अस्थि कलश के दर्शन को दुर्गापुरवासी उमड़ पड़े. संगठन के लोगों के साथ-साथ दुर्गापुरवासियों ने अस्थि कलश को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुये विदा किया.
अस्थियां विशेष वाहन से दुर्गापुर लाया गया था. सांसद बाबुल सुप्रियो, भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई इत्यादि इस दौरान मौजूद थे. वाहन को सिटी सेंटर के सीमेंट कॉलोनी लाया गया, जहां इंतजार में खड़े सैकड़ों लोगों ने अस्थि कलश को भावपूर्ण तरीके से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इसके पश्चात वाहन बिगबाजार होते हुए सिटी सेंटर के विभिन्न मार्गो की परिक्रमा कर डीवीसी मोड़ से होते हुए मोचीपाड़ा, शिवपुर के रास्ते वीरभूम जिले के अजय नदी की ओर रवाना हो गया. सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां यहां पहुंची, यह शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है. जनता अस्थि कलश का दर्शन कर सके, इसी के लिये यहां लाया गया है.
दर्शन के पश्चात अस्थि को अजय नदी में प्रवाहित किया जायेगा. मौके पर भाजपा नेता मनोहर कोनार, संजय मोदी, सुनील सिंह, असीम प्रामाणिक, सुमना वर्मन, देवाशिष राय, पंकज गुप्ता, संतोष वर्मा सहित सैकड़ों व्यवसायी एवं नागरिक मौजूद थे.