12 को बनाया गया नामजद आरोपी, नहीं लगी आर्म्स एक्ट की धारा

गत एक दिसंबर को हीरापुर थाना क्षेत्र के हिल व्यू इलाके में तांडव मचाने की घटना खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. तांडव का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने और स्थानीय लोगों की शिकायत को राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक द्वारा संज्ञान में लेने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:19 PM

आसनसोल.

गत एक दिसंबर को हीरापुर थाना क्षेत्र के हिल व्यू इलाके में तांडव मचाने की घटना खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. तांडव का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने और स्थानीय लोगों की शिकायत को राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक द्वारा संज्ञान में लेने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू हुई है. हिल व्यू निवासी आकाश सिंह ने 12 लोगों को नामजद के साथ अन्य 20-25 को आरोपी बनाकर शिकायत दर्ज करायी. उनकी शिकायत के आधार पर हीरापुर थाना कांड संख्या 354/24 में बीएनएस की धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/117(2)/351(3)/3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ. इसमें आर्म्स एक्ट की कोई धारा नहीं लगी है. जबकि मंत्री श्री घटक ने घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मंच से कहा था कि फुटेज में दो लोग हथियार के साथ दिख रहे हैं. पुलिस के अनुसार श्री सिंह ने अपनी शिकायत में हथियार का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया. जिसके कारण आर्म्स एक्ट की धारा नहीं लगी है. मंत्री श्री घटक की शिकायत पर जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने भी भूमि विभाग और जमीन रजिस्ट्री विभाग को रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट मिलते ही जिलाधिकारी स्तर से भी मामले में कार्रवाई होगी. मंत्री श्री घटक के हस्तक्षेप के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा है.

गौरतलब है कि हिल व्यू इलाके में गत एक दिसंबर को काफी हंगामा हुआ था. जिसे देखकर स्थानीय लोग डर गये थे. स्थानीय निवासी बासंती राय ने बताया कि ऐसा दृश्य फिल्मों में देखा है, वास्तव में देखकर वह काफी डर गयीं. हाथों में डंडा, रॉड, हथियार लेकर 50-60 की संख्या में लोग तांडव मचा रहे थे. इसकी लिखित शिकायत अपर हिल व्यू पार्क डेवलपमेंट कमेटी ने एक दिसंबर को ही हीरापुर थाने में दर्ज करायी थी. मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने मंत्री श्री घटक से शिकायत की. जिसपर मंत्री ने लोगों से मुलाकात की और पूरे मामले को संज्ञान में लिया. यहां जमीन विवाद का मामला सामने आया. जिसे लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की. मंत्री की शिकायत पर जिलाधिकारी भी अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गये हैं. इस मामले में मंत्री के पड़ने के बाद घटना के 17 दिनों के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई.

नीरज, धुपेंद्र, सत्यम, रामेश्वर सहित 12 हैं नामजद आरोपी, गैरजमानती धाराओं में मामला

आकाश कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में नीरज कुमार सिंह, धुपेंद्र कुमार सिंह, सत्यम सिंह, रामेश्वर सिंह, रितेश सिंह, निक्की पासवान, मन्नू श्रीवास्तव, सोनू साव, एसके बदरुद्दीन, चंदन प्रसाद, पीयूष सिंह और संतोष सिंह को नामजद के साथ अन्य 20-25 को आरोपी बनाया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 2023 में एक कट्ठा 10 छंटाक जमीन खरीदी थी. जिसपर चारदीवारी का कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक दिसंबर को उक्त आरोपियों ने आकर हमला कर दिया. जिसमें राहुल कुमार सिंह, तमाल चक्रवर्ती और आरती पासवान घायल हुईं. हमलावरों ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. लाठी, कुल्हाड़ी और अन्य घातक सामानों से लैस होकर ये लोग आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version