Advertisement
मिष्टी हब स्टॉलों के लिए नहीं मिल रहे व्यवसायी
बर्दवान : जिला प्रशासन के दो बार नोटिस जारी करने के बाद भी बर्दवान के मिस्टी हब में स्टॉल लेने के लिए मिठाई व्यवसायी सामने नहीं आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्त्रमंत्री ममता बनर्जी ने मिठाई हब बनाने की घोषणा कर रखी है. बिना किसी शुल्क के मिष्टी हब में स्टाल लेने का सुविधा […]
बर्दवान : जिला प्रशासन के दो बार नोटिस जारी करने के बाद भी बर्दवान के मिस्टी हब में स्टॉल लेने के लिए मिठाई व्यवसायी सामने नहीं आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्त्रमंत्री ममता बनर्जी ने मिठाई हब बनाने की घोषणा कर रखी है. बिना किसी शुल्क के मिष्टी हब में स्टाल लेने का सुविधा है.
प्रशासन ने मिठाई हब में स्टॉल आवंटन के लिए दूसरी बार अपील जारी की है. निर्धारित समय में सिर्फ छह आवेदन ही मिले. प्रशासन ने दोबारा निविदा सूचना जारी की. निविदा ड़ालने की अंतिम तिथि 30 अगस्त थी. गौरतलब है कि बर्दवान नगर से सटे वामचंदाईपुर में एनएच दो के किनारे 15 स्टॉलों का निर्माण हो रहा है.
पहले चरण में 10 स्टॉल प्रदान करने के दौरान 20 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन की तिथि तय थी. जिला योजना विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. कम संख्या में आवेदन मिलने के कारण इसकी तिथि बढ़ा कर 26 से 30 अगस्त कर दी.
पश्चिम बर्दवान जिले के गठन समारोह में सात अप्रैल, 2017 को मुख्त्रमंत्री सुश्री बनर्जी ने बर्दवान मिठाई हब का उद्घाटन किया था. मिहिदाना एंड सीताभोग ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण भूमिका है. खासतौर पर इस एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के पास मिठाई हब बनाने का प्रस्ताव दिया था. बाद में जमीन विवाद के कारण इसे वामचंदाईपुर मे दो नंबर हाइवे के पास इसकी स्थापना की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement