25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल रेल मंडल अस्पताल होगा एसी

आसनसोल : आसनसोल मंडल अस्पताल आने वाले मरीज अब पूर्ण वाताकुनूलित परिवेश में चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेंगे. अस्पताल के सभी विभागों को जल्द ही पूर्ण वातानुकूलित किया जायेगा.अस्पताल के सीएमएस डॉ बी घटक ने कहा कि पूर्व रेलवे के हावडा, मालदह, सियालदह स्थित बीआर सिंह अस्पताल की तर्ज पर मंडल रेल अस्पताल को […]

आसनसोल : आसनसोल मंडल अस्पताल आने वाले मरीज अब पूर्ण वाताकुनूलित परिवेश में चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेंगे. अस्पताल के सभी विभागों को जल्द ही पूर्ण वातानुकूलित किया जायेगा.अस्पताल के सीएमएस डॉ बी घटक ने कहा कि पूर्व रेलवे के हावडा, मालदह, सियालदह स्थित बीआर सिंह अस्पताल की तर्ज पर मंडल रेल अस्पताल को भी पूर्णवातानुकूलित बनाया जायेगा.
इसकी स्वीकृति कोलकाता मुख्यालय से मिल गई है. साधारण महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, मेटर्निटी वार्ड, सर्जिकल वार्ड आदि में विंडोव एसी लगायी जायेंगी. अस्पताल के मेडिकल स्टोर रूम का विस्तार कर उसे भी वातानुकूलित किया जायेगा. अस्पताल के इंटेरियर में बदलाव कर सजावट की जायेगी और प्रत्येक वार्ड में दस अतिरिक्त आरामदायक व गद्देदार फोल लेबर बिस्तार लगाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि अस्पताल के ब्लड बैंक में एक नया फ्रिज लगाया जायेगा. गंभीर मरीजों को दिये जाने वाले ऑक्सीजन मास्क के सिलेंडर के स्थान पर अब प्रत्येक मरीज के बिस्तर के पास पाइप लाईन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पताल के आइसीयू, आईटीयू व ओटी रूम को भी पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक नयी वेंटिलेशन मशीन लायी गयी है. अस्पताल के फर्श पर टाइल्स, खिडकी में शीशा लगाये जायेगा और रंग रोगन किया जायेगा. अस्पताल का विस्तार कर एक नया वार्ड बनाया जायेगा जिसमें एचआइवी, टीवी और लेप्रोरिशी के मरीजों को रखा जायेगा. ओटी रूम में ऑर्थोपेडिक टेबल की मशीन लायी गई है. जिससे ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन किया जायेगा. अस्पताल में मोडूलार ओटी रूम बनाये जाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. मोडूलार ओटी रूम में अत्याधुनिक ऑपरेशन टूल्स से गंभीर ऑपरेशनों को तेजी से किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें