कूचबिहार : उच्च विद्यालय में मंत्री ने किया मल्टी-जिम का उद्घाटन
कूचबिहार : शिक्षा विभाग के सहयोग से कूचबिहार के मणीन्द्रनाथ उच्च विद्यालय में मल्टी-जिम का उद्घाटन किया गया. इसी के साथ विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का भी उद्घाटन हुआ. बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष के हाथों उद्घाटन कार्य सम्पन्न हुआ. इस दौरान माध्यमिक और उच्च […]
कूचबिहार : शिक्षा विभाग के सहयोग से कूचबिहार के मणीन्द्रनाथ उच्च विद्यालय में मल्टी-जिम का उद्घाटन किया गया. इसी के साथ विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का भी उद्घाटन हुआ. बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष के हाथों उद्घाटन कार्य सम्पन्न हुआ.
इस दौरान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री के अलावा कूचबिहार के जिलाधिकारी कौशिक साहा, जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य पंकज घोष और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका भी उपस्थित थे. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.