बालुरघाट : गरीब बच्चे जारी रखेंगे पढ़ाई
बालुरघाट : इच्छा नामक एक स्वयंसेवी संगठन ने 6 छात्र-छात्राओं के पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है. यह सभी विद्यार्थी काफी गरीब परिवार के हैं. पढ़ाई लिखाई करने में इनके सामने आर्थिक परेशानी आ रही थी. इनकी पढ़ाई लिखाई आगे भी जारी रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्वयंसेवी संगठन ने […]
बालुरघाट : इच्छा नामक एक स्वयंसेवी संगठन ने 6 छात्र-छात्राओं के पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है. यह सभी विद्यार्थी काफी गरीब परिवार के हैं. पढ़ाई लिखाई करने में इनके सामने आर्थिक परेशानी आ रही थी.
इनकी पढ़ाई लिखाई आगे भी जारी रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्वयंसेवी संगठन ने इनके पढ़ाई लिखाई में होने वाले खर्च को उठाने का जिम्मा लिया है. बुधवार को मनमोहन, साहेब, उदय, सुमना, उदय देव नामक इन छात्र-छात्राओं को संगठन की ओर से मदद की गई है.
दरअसल गरीब मेधावी बच्चों की सहायता के लिए कुछ शिक्षकों ने ही इच्छा नामक इस स्वयंसेवी संगठन का गठन किया है. विद्या निकेतन की प्रधान शिक्षिका नंदिता दास ने बताया है कि यह एक अच्छा प्रयास है. आने वाले दिनों में और भी कई बच्चों की मदद की जाएगी. कुछ इसी तरह की बातें स्कूल शिक्षक तुहिन शुभ्र मंडल ने भी कही है.