हल्दिया : परीक्षा में नतीजा खराब होने पर छात्रा ने दी जान
हल्दिया : परीक्षा में नतीजा खराब होने पर प्रथम वर्ष की कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा थाना इलाके के चैतन्यपुर की है. मृत छात्रा का नाम इंद्रजीता जाना (20) है. शुक्रवार रात को उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए उसने […]
हल्दिया : परीक्षा में नतीजा खराब होने पर प्रथम वर्ष की कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा थाना इलाके के चैतन्यपुर की है.
मृत छात्रा का नाम इंद्रजीता जाना (20) है. शुक्रवार रात को उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. वह महिषादल राज कॉलेज में रसायन विभाग में वह प्रथम वर्ष की छात्रा थी. गत 29 अगस्त को प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमिस्टर का नतीजा घोषित हुआ था.
नतीजा खराब होने पर वह अवसादग्रस्त थी. नतीजा निकलने के बाद वह अपने कमरे में ही रहती थी. खाना-पीना भी उसने बंद कर दिया था. उसके पिता शंभु जाना व घर के सभी लोग इस घटना के बाद टूट गये हैं. सूताहाटा थाने के प्रभारी जलेश्वर तिवारी ने कहा कि छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में अपनी असफलता का जिक्र किया है.