सांकतोड़िया : उत्पादन, डिस्पैच का लक्ष्य हर हाल में हासिल करें क्षेत्रीय जीएम

कंपनी के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने दिया स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श सांकतोड़िया : ईसीएल मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के सम्मेलन हॉल में गुरुवार को महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रेमसागर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. कार्मिक निदेशक विनय रंजन, तकनीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 11:46 PM
कंपनी के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने दिया स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को
महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श
सांकतोड़िया : ईसीएल मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के सम्मेलन हॉल में गुरुवार को महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रेमसागर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. कार्मिक निदेशक विनय रंजन, तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) सुनील कुमार झा, तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) जयप्रकाश गुप्ता, वित्त निदेशक संजीव सोनी, मुख्य सतर्कता अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल सहित सभी एरिया के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
सीएमडी श्री मिश्रा ने सभी अधिकारियों की गणेश पूजा की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोयले की मांग काफी बढ़ गई है. ऐसे में एरिया प्रबंधन अपने-अपने उत्पादन तथा डिस्पैच लक्ष्य को हर हाल में हासिल करे. उन्होंने बेकार पड़ी मशीनों के अधिकतम इस्तेमाल पर भी जोर दिया. पाटर्स के अभाव में कोई भी मशीन खड़ी नहीं रहनी चाहिए.
आवश्यकता रहने पर पार्ट की खरीदारी करें. उन्होंने विभागीय उत्पादन में भी तेजी लाने पर जोर दिया. कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण, सुरक्षा, सीएसआर, वेलफेयर एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की व सुझाव लिये. उन्होंने निर्देश दिया कि बेहतर क्वालिटी के साथ कोयले के डिस्पैच में तेजी लाये. उन्होंने कहा कि विजिलेन्स से डरने की आवश्यकता नहीं है.
जो अधिकारी ईमानदारी से काम करते हैं और करेंगे उन्हें विजिलेंस से डरने की जरूरत नहीं है. पुरानी फाइलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम वर्क के साथ काम करें.

Next Article

Exit mobile version