डीआरएम ने हिंदी विकास को बताया अनिवार्य
आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा की अध्यक्षता और अपर मुराधि सह अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बरनवाल के मार्गदर्शन में ‘राजभाषा पखवाड़ा-2018’ में समापन पर हिंदी दिवस सह पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन हुआ.राजभाषा अधिकारी एवं विधि अधिकारी आरके तिवारी ने स्वागत किया. अपर मुराधि सह अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बरनवाल ने […]

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा की अध्यक्षता और अपर मुराधि सह अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बरनवाल के मार्गदर्शन में ‘राजभाषा पखवाड़ा-2018’ में समापन पर हिंदी दिवस सह पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन हुआ.राजभाषा अधिकारी एवं विधि अधिकारी आरके तिवारी ने स्वागत किया.
अपर मुराधि सह अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बरनवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के ‘हिंदी दिवस अभिभाषण’ का वाचन किया. मंडल स्तरीय हिंदी वाक प्रतियोगिता में प्रथम आये मोहम्मद शमीम अहमद ने ‘हिंदी मीडिया के बढ़ते कदम’ पर विचार रखा. मंडल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को पावर प्वाईंट के जरिए पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता ने पेश किया.
अपर मुराधि श्री बरनवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने जोनल स्तर पर बेहतर करने का सुझाव दिया. इलाहाबाद से आये कवि अखिलेश द्विवेदी ने राजभाषा के रूप में हिंदी की बढ़ती स्वीकार्यता के ऐतिहासिक परिदृश्य को व्याख्यान में जगह दी. अपनी कविताओं के कुछ रोचक अंश सुनाए.
पुरस्कार वितरण में मंडल स्तरीय हिंदी निबंध, वाक्, टिप्पण प्रारूप लेखन और नाट्य प्रतियोगिता के रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्रा ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जसीडीह में आयोजित कवि-गोष्ठी के कवियों को सम्मानित किया गया. विशेष सहयोग के लिए चंदन कुमार निराला (डीज़ल शेड) और मंजू देवी श्रीवास्तव (राजभाषा विभाग) को भी पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन पीके गुप्ता ने किया. राजभाषाकर्मी संजय राउत, केके पांडेय, बीबी पांडेय, पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता र मंज़ु देवी श्रीवास्तव सक्रिय रही.