18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज, कल ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित, ब्लॉक के कारण कई मेमू ट्रेनों को किया गया है रद्द

आसनसोल : किमी 213/3 – 213/5 के बीच से 213/8 (आसनसोल-बाराचक तथा आसनसोल-बर्नपुर) चांदमारी महुआडंगा, आसनसोल में पुराने/एबंडन पैदल उपरी पुल(एफओबी) गार्डर तथा उसके कालम (पुल संख्या 529/ए) को हटाने के लिए रविवार को अप-I पर 8.00 बजे से 13.00 बजे तक पांच घंटो के लिए, डाऊन-I पर 08.00 बजे से 11.30 बजे तक साढ़े […]

आसनसोल : किमी 213/3 – 213/5 के बीच से 213/8 (आसनसोल-बाराचक तथा आसनसोल-बर्नपुर) चांदमारी महुआडंगा, आसनसोल में पुराने/एबंडन पैदल उपरी पुल(एफओबी) गार्डर तथा उसके कालम (पुल संख्या 529/ए) को हटाने के लिए रविवार को अप-I पर 8.00 बजे से 13.00 बजे तक पांच घंटो के लिए, डाऊन-I पर 08.00 बजे से 11.30 बजे तक साढ़े तीन घंटों के साथ अप-II पर 2 घंटों के ब्लॉक तथा डाऊन-II तथा एसइआर दोनों लाइन पर डेढ़ घंटों के पावर तथा ट्राफि‍क ब्लॉक की आवश्यकता पड़ेगी. परिणामस्वरूप, रविवार को उपर्युक्त लाइनों पर रेल परिचालन बाधित होगा.
12326 डाऊन नांगलडैम-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को 60 मिनट, 18183 (टाटा-दानापुर एक्सप्रेस) को आद्रा मंडल में 60 मिनट तथा 13508 डाऊन (गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस) को 35 मिनट के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा. इसके साथ ही 63567/63568 (आसनसोल -झाझा- आसनसोल पैसेंजर मेमु), 03301/03302 (आसनसोल -धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु स्पेशलl),63545 (आसनसोल–धनबाद पैसेंजर मेमु) रविवार को तथा 03302 (धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु स्पेशल) शनिवार को रद्द रहेगी. 53139 (कोलकाता–जसीडीह पैसेंजर) को आसनसोल में, 53140 (जसीडीह–कोलकाता पैसेंजर) को आसनसोल से रविवार को संक्षिप्त प्रारंभ, 53524 (बरकाकाना- आसनसोल पैसेंजर) को रविवार को सीतारामपुर में,63546 (धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु) को सीतारामपुर में, 68067 (आद्रा-आसनसोल पैसेंजर) को बर्नपुर (दपूरे) में, 68066 (आसनसोल –आद्रा पैसेंजर) को बर्नपुर (दपूरे) से संक्षिप्त प्रारंभ, 58017 (खड़गपुर- आसनसोल पैसेजर) को बर्नपुर (दपूरे) में संक्षिप्त समापन, 58020 (आसनसोल –आद्रा पैसेंजर) को बर्नपुर(दपूरे) से संक्षिप्त प्रारंभ किया जायेगा.
11105 अप (कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम साप्ताहिक एक्सप्रेस) रविवार को कोलकाता से 60 मिनट, 53131 अप (सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर) रविवार को सियालदह से 90 मिनट रिसिड्युल की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel