तीन स्पंज आयरन कारखानों पर प्रदर्शन

नितुरिया : भारत जकात माझी परगना महल तथा भारत जकात माझी परगना जुवान महल ने शनिवार को नितुरिया थाना इलाके के तीन स्पंज आयरन कारखाना- साकमबरी इस्पात एवं पावर लिमिटेड, दामोदर इस्पात एवं पावर लिमिटेड तथा मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड कारखाना गेट के बाहर 11 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. नेतृत्व आदिवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 12:34 AM
नितुरिया : भारत जकात माझी परगना महल तथा भारत जकात माझी परगना जुवान महल ने शनिवार को नितुरिया थाना इलाके के तीन स्पंज आयरन कारखाना- साकमबरी इस्पात एवं पावर लिमिटेड, दामोदर इस्पात एवं पावर लिमिटेड तथा मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड कारखाना गेट के बाहर 11 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. नेतृत्व आदिवासी नेता राजन टुडू ने किया.
शनिवार की सुबह से ही आदिवासी युवक, युवती व बच्चे पारंपरिक हथियार ढोल नगाड़े, टांगी, तीर धनुष लेकर इन कारखानों के समक्ष इकठ्ठा हो गए और अपनी मांगो के समर्थन में प्रदर्शन शुरू कर दिया. आदिवासियो के प्रदर्शन को ध्यान मे रखते हुए इन स्पंज आयरन कारखाना के बाहर बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. आदिवसियो के प्रदर्शन के कारण शनिवार को कारखाने में श्रमिक प्रवेश नही कर सके तथा कारखानों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ.
भारत जकात माझी परगना महल एवं जुवान महल के नेता राजेन टुड़ु ने कहा कि इन कारखानों से उत्पन्न काला धुआं स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है. इसके साथ ही इन कारखानो का दूषित पानी इलाके के जोड़ और पोखरों में प्रवेश कर उन्हें दूषित कर रहा है. इसे पर तुरंत रोक लगनी चाहिये. कारखानों की छाई को जहां तहां फेकने से खेतों के बंजर होने का आरोप लगाया तथा कहा कि इसे जहां तहां एवं रास्तों के किनारे फेंकना बंद करना होगा.
इसके साथ ही कारखानों के अंदर गहरे जलकूपों से पानी खिंचाई से आसपास के गांवों में भूमिगत जलश्रोतों के नीचे चले जाने का आरोप लगाते हुए इनसे जल खिंचाई बंद करने की मांग रखी. कारखानो में नियोजन, जिन श्रमिकों का काम बंद कर दिया गया है, उन्हें वापस लेने तथा सभी श्रनिकों को सही वेतन एवं सही समय पर वेतन देने की भी मांग आदिवासी संगठन ने किया.
कारखानो के आस पास के इलाके मे वृक्षारोपण करने तथा कारखानो की छाई से जो जोड़ एवं तालाब भर गए हैं उनका पुनरुद्धार करने की भी मांग की गई.अन्त मे कारखाना प्रबंधनों के साथ हुई बैठक में सार्थक प्रयास किए जाने के आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version