ट्रेड लाइसेंस बनाने कैंप में उमड़े व्यवसायी

रानीगंज : मंगलवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में निगम के सहयोग से लगे ट्रेड लाइसेंस कैंप में 100 से अधिक व्यवसायियों ने लाइसेंस के लिये रजिस्ट्रेशन कराया. व्यवसायियों को आसानी पूर्वक फौरन प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि बहुत दिनों से कई व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 2:57 AM
रानीगंज : मंगलवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में निगम के सहयोग से लगे ट्रेड लाइसेंस कैंप में 100 से अधिक व्यवसायियों ने लाइसेंस के लिये रजिस्ट्रेशन कराया. व्यवसायियों को आसानी पूर्वक फौरन प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि बहुत दिनों से कई व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस के आवेदन को लेकर काफी परेशान थे. उनका कहना था कि कई बार बोरो कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे.
श्री भालोटिया ने बताया कि नगर निगम के मेयर को इस समस्या की जानकारी दी गई. मेयर ने फौरन रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को चेंबर के हॉल में ही कैंप लगाकर तुरंत ट्रेड लाइसेंस देने की अनुमति दे दी. श्री भालोटिया ने बताया कि मेयर से हमेशा व्यवसायियों को सहयोग मिलता है. किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी देने पर फौरन कार्रवाई होती है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष टाटिया ने बताया कि निगम के ट्रेड लाइसेंस के वीरेन अधिकारी एवं परिजात चक्रवर्ती ने सरलता से ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण किया एवं व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस भी प्रदान किया. इतना ही नहीं 10 फीसदी शुल्क भी कम लिया गया है.
प्रदीप नंदी, उज्जवल मंडल, ललित झुनझुनवाला, ओम केजरीवाल, शताब्दी अधिकारी, अरुण भारतीय, अरविंद सिंघानिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
रानीगंज बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स में कैंप तीन दिनों तक चलेगा. 20 सितंबर को कैंप का समापन होगा. इसके पश्चात भी जो व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस अप्लाई करने में असमर्थ रहेंगे, उनका कार्य आसानीपूर्वक रानीगंज बोरो कार्यालय में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version