तंत्र मंत्र सिद्धि के लिये दे दी गृहवधू की बलि, सास, ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत मेनगेट तमला नदी में मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने सोनिया मिद्दा के रूप में की है. वह बेनाचिति के महिष्कापुर प्लॉट की रहने वाली थी. मामले में पुलिस ने मृतका की सास कुंती मिद्दा एवं ससुर मलिंद्दा मिद्दा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है. उल्लेखनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 6:08 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत मेनगेट तमला नदी में मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने सोनिया मिद्दा के रूप में की है. वह बेनाचिति के महिष्कापुर प्लॉट की रहने वाली थी. मामले में पुलिस ने मृतका की सास कुंती मिद्दा एवं ससुर मलिंद्दा मिद्दा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है. उल्लेखनीय है कि दो सितंबर को सोनिया का शव बरामद किया गया था.
शव बोरा में बंद था. शव के हाथ-पैर बंधे हुये थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सोनिया को तंत्र सिद्धि के लिये ससुराल वालों ने हत्या कर बलि चढ़ाई है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी है.
बताया जाता है कि झारखंड के दुमका निवासी सानिया की शादी दो वर्ष पहले दुर्गापुर के महिष्कापुर प्लॉट निवासी राजेश मिद्दा के साथ हुई थी. राजेश के माता-पिता तांत्रिक प्रवृत्ति के होने के कारण घर में विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा किया करते हैं.
पड़ोसी शर्मिष्ठा बागदी, निर्मल बागदी ने बताया कि शादी के बाद से ही सोनिया के ऊपर सास ससुर और पति शारीरिक व मानसिक अत्याचार किया करते थे. मोहल्ले के नल पर पानी भरने के लिए सोनिया आया करती थी एवं अपनी पीड़ा सुनाया करती थी. कई दिनों से सोनिया नल में पानी भरने नहीं आ रही थी. पूछने पर सास बोलती थी कि वह मायके चली गई है.
लेकिन बुधवार सुबह मायके वाले सोनिया का हालचाल पूछने के लिये दुर्गापुर आये तो सास ने बताया कि सोनिया कहीं भाग गई है. इसी पर मोहल्ले के लोगों को संदेह हो गया एवं सभी सास से कड़ी पूछताछ करने लगे. पूछताछ के बाद सास ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर तंत्र सिद्धि की पूजा के दौरान बलि के नाम पर उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर रिक्शा पर लाद तमला नदी में फेंक दिया गया था.
इस संदर्भ में नारी निर्यातन विरोधी नागरिक कमेटी की सदस्य सुचेता कुंडू ने कहा कि अंधविश्वास के जाल में आज भी समाज पूरी तरह से जकड़ा हुआ है. उदाहरण सोनिया जैसी महिला है, जिसकी बलि दे दी गयी है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गयी है. थाना प्रभारी गौतम तालुकदार ने बताया कि सास, ससुर को हिरासत में लिया गया है.
मायके पक्ष की ओर से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है. शिकायत होने पर इन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. घटना के बाद पति फरार है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version