केएनयू में एमबीए की पढ़ाई अगले सत्र से

आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) में अगले सत्र से विभिन्न प्रबंधन पाठयक्रमों का पठन-पाठन आरंभ करने के मुद्दे पर कॉमर्स विभाग ने प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की. इसका विषय -केएनयू में प्रबंधन पाठयक्रमों का परिचय था. उदघाटन कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने किया. परीक्षा नियंत्रक सलिल कुमार दास, रजिस्ट्रार शितांशू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 6:13 AM
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) में अगले सत्र से विभिन्न प्रबंधन पाठयक्रमों का पठन-पाठन आरंभ करने के मुद्दे पर कॉमर्स विभाग ने प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की. इसका विषय -केएनयू में प्रबंधन पाठयक्रमों का परिचय था. उदघाटन कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने किया.
परीक्षा नियंत्रक सलिल कुमार दास, रजिस्ट्रार शितांशू गुहा, डीन सह हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ बिजय कुमार भारती, कार्यशाला के संयुक्त संयोजक परीमलेंदू बनर्जी, ललित कुमार जोशी आदि उपस्थित थे. विभिन्न प्रबंधन संस्थानों के प्रतिनिधियों में आइआइएफटी (कोलकाता) के प्रो. विवेक रॉयचौधरी, विधासागर यूनिवर्सिटी के कल्पतरू बनर्जी, बर्दवान यूनिवर्सिटी के प्रो.दिलीप दास, कोलकाता यूनिवर्सिटी के प्रो. सजल दास, एनआइआइटी (दुर्गापुर) के गौतम बनर्जी आदि ने प्रबंधन पाठयक्रम की संभावनाओं और इसकी अनिवार्यता पर प्रकाश डाला.
कार्यशाला में प्रबंधन पाठयक्रम की विषय वस्तु, वैश्विक दौर में प्रबंधन की आवश्यकता आदि विषय वस्तुओं पर चर्चा की गई. कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि केएनयू में अगले सत्र जूलाई 2019 से प्रबंधन के पाठयक्रमों के लिए दाखिला लिया जायेगा और यहां प्रबंधन की पढ़ाई आरंभ की जायेगी. उन्होंने कहा कि केएनयू में जरूरी पाठयक्रमों के अलावा पेशेवर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूरी एवं महत्वपूर्ण पाठयक्रमों का पठन पाठन के आरंभ किये जाने की योजना है.
उन्होंने कहा कि औधोगिक संस्थानों की मांग को ध्यान में रखते हुए केएनयू में एनिमल साइंस , माईंस एंड मेट्रलॉजी जैसे रोजगारोंमुखी पाठयक्रमों की पढ़ाई आरंभ की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि विभिन्न एमबीए संस्थानों के विशेषज्ञों ने कार्यशाला में प्रबंधन पाठयक्रम आरंभ किये जाने को लेकर अपनी बातें और प्रबंधन की अनिवार्यता पर अपने वक्तव्य रखे. केएनयू में आने वाले सत्र से एमबीए की पढाई आरंभ करने को लेकर संभावनाएं, चुनौतियां, ढांचागत व्यवस्थाओं, सीटों की कुल संख्या आदि को चिंहित किया गया. उन्होंने कहा कि अभी कई चरणों में बैठक कर आने वाले सत्र में एमबीए की पढाई को लेकर तैयारी की जायेगी. केएनयू में जूलाई 2019 से वित्त, टूरिज्म, मार्केटिंग, मानव संसाधन, होस्पिटालिटी प्रबंधन के पाठयक्रम आरंभ किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version