एआइवाइएफ, एआइएसएफ का विरोध प्रदर्शन

आसनसोल : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुए छात्र संसद के चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों की भारी जीत से बौखलाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीवीपी) के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एन साईं बालाजी पर विश्वविद्यालय कैंपस में ही जानलेवा हमला तथा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बुधवार को धिक्कार प्रदर्शन कर रहे ऑल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 4:34 AM
आसनसोल : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुए छात्र संसद के चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों की भारी जीत से बौखलाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीवीपी) के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एन साईं बालाजी पर विश्वविद्यालय कैंपस में ही जानलेवा हमला तथा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बुधवार को धिक्कार प्रदर्शन कर रहे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ( एसएफआई), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएसन (एआईएसए), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ), ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ( एआईवाईएफ), डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के सदस्यों पर पुलिस की उपस्थिति में हुए हमला करने के विरोध में एआइवाइएफ और एआइएसएफ के सदस्यों ने गुरुवार को आसनसोल के बीएनआर बस स्टैंड के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष राजू राम, सदस्य आस्तिक दास, नवाऊद्दीन खान, प्रद्युत चटर्जी, अनिल पासवान, रामकुमार तिवारी, उत्तम ठाकुर, आलमगीर मिया, दिलीप पासवान आदि उपस्थित थे ।
अध्यक्ष श्री राम ने कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू में हाल में संपन्न छात्र यूनियन के चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों ने सभी चार सीटों पर जीत हासिल की. आइसा से अध्यक्ष पद पर आंधप्रदेश के छात्र एन साईं बालाजी, एसएफआई से उपाध्यक्ष पद पर बिहार की छात्रा सारिका चौधरी, डीएसएफ से महासचिव पद पर कश्मीर के छात्र एजाज अहमद राठौर और एआइएसएफ से संयुक्त सचिव पद पर केरल के छात्र अमुठा जयदीप ने एवीवीपी के उम्मीदवारों को भारी मतों के अंतर से पराजित कर चुनाव जीता. इस जीत से बौखलाई एवीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में ही मंगलवार को छात्र संसद के अध्यक्ष श्री बालाजी पर जानलेवा हमला किया. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गये. सिर पर अनेकों टांके लगे है.
उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में बुधवार को रांची में वामपंथी छात्र व युवा संगठन पुलिस की अनुमति लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस की उपस्थिति में एवीवीपी के सदस्यों ने उनपर जानलेवा हमला किया. इसमें तीन की हालत काफी गंभीर है.
सभी को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले के विरोध में गुरुवार को देशभर में वामपंथी छात्र व युवा संगठनों विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके तहत आसनसोल में एआइवाइएफ और एआइएसएफ के सदस्यों ने बीएनआर मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बामपंथी छात्र व युवा संगठनें एवीवीपी के इस हमले से डरेंगे नहीं बल्कि इसका डटकर मुकाबला करने को तैयार है.

Next Article

Exit mobile version