विश्वकर्मा मंदिर इलाके में पक्का ड्रेन नहीं, सड़क पर बह रहा सड़ांध पानी

पानागढ़ : कांकसा ग्राम पंचायत के तहत पानागढ़ बाजार विश्वकर्मा मंदिर इलाके में पक्का ड्रेन नहीं होने के कारण निकासी व्यवस्था की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. समस्या को लेकर स्थानीय अधिवक्ता रीमा जायसवाल ने कांकसा ग्राम पंचायत प्रधान को इस बाबत पत्र लिखकर उन्हें समस्या से अवगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 3:33 AM
पानागढ़ : कांकसा ग्राम पंचायत के तहत पानागढ़ बाजार विश्वकर्मा मंदिर इलाके में पक्का ड्रेन नहीं होने के कारण निकासी व्यवस्था की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. समस्या को लेकर स्थानीय अधिवक्ता रीमा जायसवाल ने कांकसा ग्राम पंचायत प्रधान को इस बाबत पत्र लिखकर उन्हें समस्या से अवगत कराया है.
20 वर्षों से विश्वकर्मा मंदिर के आसपास के इलाके में पक्का ड्रेन नहीं होने के कारण निकासी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. समस्या को लेकर स्थानीय लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. इलाके के मौजूद घरों तथा दुकानों से निकलने वाला पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण आने-जाने वाले इलाके के लोगों को बरसात के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कच्चा ड्रेन होने से ओवरफ्लो होकर ड्रेन का पानी सड़क पर आ जा रहा है. ऐसे में विभिन्न रोगों के फैलने की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है.
स्थानीय लोगों का अभियोग है कि बार-बार स्थानीय प्रशासन तथा पंचायत को अवगत कराने के बावजूद अब तक समस्या से निजात नहीं मिल पाई है. रीमा जायसवाल ने कहा कि कई बार समस्या को लेकर स्थानीय पंचायत और प्रशासन को पहले अवगत कराया गया था, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में इलाके की यह समस्या बढ़ती ही जा रही है. ड्रेन का गंदा पानी रास्ते पर बहने लगा है. लोगों का चलना-फिरना मुश्किल होता जा रहा है.
स्थानीय लोगों की मांग है कि इलाके में अविलंब पक्का ड्रेन बनाया जाये ताकि निकासी व्यवस्था दुरूस्त हो सके. घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को भी अवगत कराया गया है. कांकसा ग्राम पंचायत की नवनियुक्त प्रधान शुक्ला सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही समस्या को लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पंचायत सदस्य व प्रधान के सलाहकार लाल्टू चटर्जी ने बताया कि आवेदन को पीडब्ल्यूडी विभाग को भेज दिया गया है. पंचायत से एक टीम इलाके का मुआयना करके भी आई है. रिपोर्ट को लेकर चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version