बंगाल बंद के समर्थन में भाजपा की सभा

सीतारामपुर : उतर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत के विरोध में भाजपा कुल्टी मंडल कमेटी ने नियामतपुर मोड़ पर पथ सभा की. वक्ताओं ने तृणमूल सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की तथा इस हत्याकांड के खिलाफ 26 सितंबर को आहुत राज्य बंद को सफल बनाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 1:00 AM
सीतारामपुर : उतर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत के विरोध में भाजपा कुल्टी मंडल कमेटी ने नियामतपुर मोड़ पर पथ सभा की. वक्ताओं ने तृणमूल सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की तथा इस हत्याकांड के खिलाफ 26 सितंबर को आहुत राज्य बंद को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार तालिबानी रवैया चला रही हैं.
इस्लामपुर में निहत्थे छात्रों पर पुलिस ने फायरिंग की और दो छात्रों की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि छात्र बांग्ला विषय के शिक्षक की मांग कर रहे थे, जबकि शिक्षा विभाग ने उर्दू के शिक्षक की नियुक्ति कर दी थी. जिसके खिलाफ छात्र आंदोलन शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बिरोधी राजनीतिक दलों पर निशाना साध रही है.
उन्होंने कहा कि बंगाल बंद की सफलता से मृत छात्रों को न्याय मिल सकेगा. मुख्य वक्ताओं में कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई, जिला महासचिव सुब्रत मिश्रा, जिला आईटी प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, मंडल ऑब्जर्बर जय पुईंतुडी, डॉ अबरार अहमद, राजेश शर्मा, तनूजा सिन्हा, रवींद्र कौर, काजल बाउरी, दिनेश मोदी, रवि सिंह, कंचन सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version