हंगामे के बीच पंचायत समिति अध्यक्ष बने निखिल
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा पंचायत समिति सभापति पद को लेकर सोमवार को हुये मतदान का देवदास बक्शी ग्रुप के सात सदस्यों समेत कुल आठ सदस्यों ने बहिष्कार कर बीडीओ कार्यालय से बाहर खूब हंगामा मचाया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बाकी 13 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग कर विदबिहार के […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा पंचायत समिति सभापति पद को लेकर सोमवार को हुये मतदान का देवदास बक्शी ग्रुप के सात सदस्यों समेत कुल आठ सदस्यों ने बहिष्कार कर बीडीओ कार्यालय से बाहर खूब हंगामा मचाया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बाकी 13 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग कर विदबिहार के निखिल डोम को सभापति निर्वाचित किया.
उपाध्यक्ष कांकसा गोपालपुर की पंचायत समिति सदस्य बूढ़ी टुडू को नियुक्त किया गया. इस दौरान जिला तृणमूल नेता उत्तम मुखर्जी, प्रभात चटर्जी समेत अन्य नेता उपस्थित थे. विक्षुब्ध तृणमूल नेता देवदास बक्शी ने कहा कि निर्वाचन के नाम पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया गया है. पूरी साजिश के तहत निर्वाचन किया गया है. तृणमूल नेता कंचन लायक ने कहा इस तरह का आरोप बेबुनियाद है.
मतदान के समय 8 सदस्य अनुपस्थित थे. उत्तम मुखर्जी ने कहा कि कांकसा समिति का अध्यक्ष निखिल डोम और उपाध्यक्ष बूढ़ी टुडू को सर्वसम्मति से बनाया गया है.
पूर्व बर्दवान जिप की अध्यक्ष हो सकती है आरती
पानागढ़. जिला परिषद अध्यक्ष को लेकर पिछले कई दिनों से पार्टी नेताओं के बीच खींचतान जारी है. पूर्व प्रधान आरती हालदार का नाम इस पद के लिये सबसे पहले हैं. महिला सुरक्षित सीट होने के कारण जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में आरती के नाम को लेकर जिला पार्टी नेताओं में सहमति बनी है. उपाध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष देबू टुडू को पुनः बनाने पर जोर दिया गया है. मंगलवार को उक्त नामों की घोषणा आधिकारिक तौर पर की जायेगी.