गैंग रैप पीड़िता को नग्न कर घुमाने की धमकी, पिछले एक माह से गांव में बहिष्कार कर हुक्का-पानी किया बंद
पानागढ़ : बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना के चरिचा ग्राम में आदिवासी युवती के साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पक्ष में गांव के मोडल ने पीड़िता को अपने आरोप वापस लेने को कहा. ऐसा न करने पर उसे नंगा कर गांव में […]
पानागढ़ : बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना के चरिचा ग्राम में आदिवासी युवती के साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पक्ष में गांव के मोडल ने पीड़िता को अपने आरोप वापस लेने को कहा. ऐसा न करने पर उसे नंगा कर गांव में घूमाने की धमकी दी गई. दबाव बनाने के लिए विगत एक माह से उक्त परिवार का गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया गया है.
धमकी मिलने के बाद पीड़िता ने सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक और जिलाशासक से गुहार लगाई. पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक तथा जिलाशासक को सारी घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सालिसी सभा में जारी किये गए फरमान के अनुसार यदि उनकी बेटी ने शिकायत वापस नहीं ली तो उसे पूरे गांव के सामने प्रताड़ित किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने पूरे परिवार की सुरक्षा का आश्वासन दिया तथा आरोपी मोडल तथा सालिसी सभा के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.