आसनसोल नॉर्थ चेंबर का समर्थन, निकालेंगे रैली
आसनसोल : रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एवं वॉल मॉर्ट एवं फ्लिपकॉर्ट जैसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों के भारत में व्यावसायिक विस्तार के प्रतिवाद में 28 सितंबर को भारत व्यवसाय बंद के समर्थन में आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने धदका में बैठक की. अध्यक्ष मनदीप सिंह लाली, सचिव मनोज भाष्कर, मुख्य सलाहकार दिलीप भुवालका, उपाध्यक्ष […]
आसनसोल : रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एवं वॉल मॉर्ट एवं फ्लिपकॉर्ट जैसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों के भारत में व्यावसायिक विस्तार के प्रतिवाद में 28 सितंबर को भारत व्यवसाय बंद के समर्थन में आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने धदका में बैठक की. अध्यक्ष मनदीप सिंह लाली, सचिव मनोज भाष्कर, मुख्य सलाहकार दिलीप भुवालका, उपाध्यक्ष राजेश खेमका एवं कपिलदेव महतो, संयुक्त सचिव देबाशिष सिंह, कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शुक्रवार को नॉर्थ इलाके में चेंबर प्रतिनिधि रैली निकालेंगे. उस दिन दुकानें बंद रहेंगी. स्थानीय व्यवसायियों ने बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए प्रत्येक दुकान में जाकर दुकानदारों को हेंडबिल के माध्यम से बंद में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है. सचिव श्री भाष्कर ने कहा कि एफडीआई से देश के पारंपरिक दुकानें बंद हो जायेंगी. इससे देश के करोडों व्यवसायी प्रभावित होंगे और कई करोड़ कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे.