रेड लाइट इलाके में दो गुटों में मारपीट, दो गिरफ्तार

सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी अन्तर्गत लच्छीपुर चबका रेड लाइट इलाके में मंगलवार को चबका ग्वालापाड़ा तथा बाउरीपाजड़ा में युवकों के दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बल प्रयोग करके दो युवकों को गिरफ्तार कर माहौल शांत किया. सभी घायलों को इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 3:38 AM
सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी अन्तर्गत लच्छीपुर चबका रेड लाइट इलाके में मंगलवार को चबका ग्वालापाड़ा तथा बाउरीपाजड़ा में युवकों के दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बल प्रयोग करके दो युवकों को गिरफ्तार कर माहौल शांत किया. सभी घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया.
बुधवार की सुबह नौ बजे दोनों गुटों में फिर से मारपीट शुरू हो गई. दोनों प7 से भारी पथराव हुआ तथा कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस ने लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. इलाके में पुलिस की अस्थायी कैंप लगाई गयी है.
पुलिस ने रवि घोष तथा हरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर उन्हें बुधवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया. सीजीएम कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. स्थानीय निवासी खोखन बाउरी ने शिकायत में कहा है कि बीते 25 सितंबर की रात स्थानीय व्यक्ति रोहित बाउरी जब अपने घर वापस लौट रहा था तभी चबका ग्राम के पास उसे रोककर रवि घोष ने मारपीट की.
सूचना पाकर रोहित के पिता स्थानीय कुछ लोगों को लेकर उसे बचाने गए तो आरोपियों ने उनपर लाठी व रॉड से हमला कर दिया. जिससे वे सभी घायल हो गये. मामले में बाबू यादव, कन्हाई हाजरा, कुंदन यादव तथा मनोज यादव को आरोपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version