तिरूपति बालाजी गोल्डेन टेंपल दिखेगा आठ नंबर बस्ती में

बर्नपुर : लाला लाजपतराय नवयुवक संघ वर्ष 1970 से दुर्गापूजा का आयोजन कर रहा है. कोषाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि तत्कालीन विशिष्ट समाजसेवी सह आईएसपी कर्मी रामाश्रय यादव ने लाला लाजपतराय राय क्लब की स्थापना की. उसके बाद क्लब स्तर से दुर्गापूजा की शुरूआत की गई. आईएसपी कर्मियों के सहयोग से पूजा की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 4:00 AM
बर्नपुर : लाला लाजपतराय नवयुवक संघ वर्ष 1970 से दुर्गापूजा का आयोजन कर रहा है. कोषाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि तत्कालीन विशिष्ट समाजसेवी सह आईएसपी कर्मी रामाश्रय यादव ने लाला लाजपतराय राय क्लब की स्थापना की. उसके बाद क्लब स्तर से दुर्गापूजा की शुरूआत की गई. आईएसपी कर्मियों के सहयोग से पूजा की शुरुआत हुई.
क्लब के साथ मंदिर, स्कूल, अखाड़ा आदि की स्थापना की. संयोजक विमल सिंह तथा पप्पू सिह ने क्लब को नयी बुलंदियो पर पहुंचाया. वर्ष 1990 से क्लब बड़े बजट की पूजा आयोजन में शामिल हो गया.
इस वर्ष पांच लाख रुपये की लागत से तिरूपति बालाजी गोल्डेन टेंपल का निर्माण किया जा रहा है. दुर्गापुर के अभिजीत पापिया डेकोरेशन का कार्य कर रहे हैं. पंडाल का निर्माण थर्माकोल तथा बांस से किया जायेगा. सांता ग्राम के वापी वैधकर प्रकाश सज्जा का कार्य कर रहे है. दुर्गापूजा के सप्तमी से लेकर दसमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि संघ कई क्रीड़ा प्रतियोगिताओ का आयोजन करता है. उसके विजेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा. नवमी को अखाड़ा निकालने से पहले पगड़ी वितरण भी किया जाता हैं.
स्थापना- 1970
पंडाल बजट – पांच लाख रुपये
पंडाल निर्माण मे होगा थर्माकोल का अधिकतम उपयोग
पंचमी को उद्घाटन करेंगे मंत्री मलय घटक
सप्तमी से दशमी तक सांस्कृतिक अनुष्ठान
नवमी को पगड़ी वितरण के बाद अखाड़ा

Next Article

Exit mobile version