Advertisement
प्राचीन ग्रामीण बांग्ला मंदिर दिखेगा दोमोहानी रेल कॉलोनी में
आसनसोल : दोमहानी उपरपाडा रेल कॉलोनी सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी आयोजन के 54 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष प्राचीन ग्राम बांग्ला मंदिर की थीम पर पूजा मंडप का निर्माण कर रही है. कमेटी सदस्यों ने बताया कि 54 वर्ष पहले रेल कॉलोनी के रेल कर्मियों ने दुर्गापूजा का आरंभ किया था. उस समय सामान्य तरीके […]
आसनसोल : दोमहानी उपरपाडा रेल कॉलोनी सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी आयोजन के 54 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष प्राचीन ग्राम बांग्ला मंदिर की थीम पर पूजा मंडप का निर्माण कर रही है. कमेटी सदस्यों ने बताया कि 54 वर्ष पहले रेल कॉलोनी के रेल कर्मियों ने दुर्गापूजा का आरंभ किया था. उस समय सामान्य तरीके से तिरपाल देकर दुर्गापूजा आरंभ की गई थी.
रेल कॉलोनी के विस्तार और इलाके में बढ़ती आबादी के साथ पूजा का प्रारूप भी बदलता गया और अब यहां वृहद स्तर पर पूजा का आयोजन किया जाता है. हर्षोल्लास के साथ विधिवत मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. बाहर रह कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने व नौकरी करने वाले रेल कर्मियों के परिजन भी कॉलोनी में आते हैं और पूरे परिवार के साथ मां दुर्गा की अराधना में शामिल होते हैं.
पूजा कमेटी स्तर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, संगीत एवं प्रतियोगतिओं का आयोजन किया जाता है. कमेटी स्तर से मेधावी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाता है. पंडाल का निर्माण जामुड़िया के डेकोरेटर तथा प्रतिमा निर्माण मोहिशिला के मूर्त्तिकार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement