गांवों में पाइप लाइन से पेयजल की सप्लाई

आसनसोल : जिले के हर गांव में पीएचईडी की पाइप लाइन के जरिये पेयजल मुहैया कराने के साथ पेयजल की विभिन्न समस्यायों को को लेकर जिला वाटर एंड सेनिटेशन कमेटी की बैठक शुक्रवार को अड्डा भवन के सभाकक्ष में हुई. जिलाशासक शशांक सेठी ने अध्यक्षता की. अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) कस्तूरी विश्वास, आसनसोल सदर के महकमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 4:25 AM
आसनसोल : जिले के हर गांव में पीएचईडी की पाइप लाइन के जरिये पेयजल मुहैया कराने के साथ पेयजल की विभिन्न समस्यायों को को लेकर जिला वाटर एंड सेनिटेशन कमेटी की बैठक शुक्रवार को अड्डा भवन के सभाकक्ष में हुई. जिलाशासक शशांक सेठी ने अध्यक्षता की. अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) कस्तूरी विश्वास, आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, दुर्गापुर के महकमा शासक डॉ श्रीकांत, सभी आठ प्रखंडों के बीडीओ, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जिला प्लानिंग अधिकारी आदि उपस्थित थे.
जिलाशासक श्री सेठी ने बताया कि जिले की सभी गांवों में पीएचईडी का पानी पाइप लाइन के जरिये मुहैया कराने की परियोजना तैयार की जा रही है. जिसके तहत सभी बीडीओ को कहा गया कि वे अपने इलाके का सर्वे कर सूची तैयार करें कि कहां कहां पाइप लाइन के जरिये पानी नहीं पंहुच रहा है. जहां पाइप लाइन है, वहां की वस्तुगत स्थिति क्या है ? क्या सभी नल में पानी आ रहा है या नहीं ? यह सूची मिलने के बाद एस्टीमेट तैयार करने का कार्य आरम्भ होगा.
पीएचईडी द्वारा पेयजल मुहैया कराने को लेकर विभिन्न जगह जो कार्य चल रहा है या कार्य को लेकर टेंडर हुआ है,उसकी वस्तुगत स्थिति क्या है ? कब तक कार्य पूरा हो जाएगा ? ग्राम पंचायतों को पीएचइडी जिन परियोजनाओं को हैंड ओवर किया है उसका स्टेटस बीडीओ से मांगा गया. बीडीओ से कहा गया गया कि व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए फंड की मांग को जल्द भेजे.
पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर पीएचईडी ने रिपोर्ट पेश की. सूची में व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कारखाना, होटल, व्यक्तिगत लोगों के नाम भी शामिल है । बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी पर जुर्माना की राशि के साथ नोटिस भेजा जायेगा . यदि राशि भुगतान कर बैध कनेक्शन के लिए वे यदि आवेदन जमा नहीं करते है तो उनका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा और कानूनी कार्यवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version