पुरूलिया के सभी प्रखंडों में भाजयुमो ने किया सड़क जाम

आद्रा : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को पुरूलिया जिले के सभा प्रखंड कार्यालयों के समक्ष मुख्य सड़क जाम किया. उन्होंने बंगाल बंद के दौरान इस्लामपुर में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संगठन के राज्य अध्यक्ष देवजीत सरकार को गिरफ्तार करने तथा उन्हें लॉकअप में रख कर मारपीट किये जाने का प्रतिवाद किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 4:29 AM
आद्रा : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को पुरूलिया जिले के सभा प्रखंड कार्यालयों के समक्ष मुख्य सड़क जाम किया. उन्होंने बंगाल बंद के दौरान इस्लामपुर में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संगठन के राज्य अध्यक्ष देवजीत सरकार को गिरफ्तार करने तथा उन्हें लॉकअप में रख कर मारपीट किये जाने का प्रतिवाद किया. उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने कहा कि इस्लामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत हुई. इसके प्रतिवाद में पार्टी ने 26 सितंबर को राज्य में 12 घंटों का बंद बुलाया. प्रदेश अध्यक्ष श्री सरकार आंदोलन का नेतृत्व करने वहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करने के बाद भी पुलिस ने उन्हें गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया. लॉकअप में बंद कर उनके साथ पुलिस कमिर्यों ने जमकर पिटाई की. वे दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.
शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से अपराह्न चार बजे तक जिला के विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग समय पर भाजयुमो कर्मियों ने सड़क जाम किया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पुलिस सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की गई.

Next Article

Exit mobile version