विराट की सेना वर्ल्ड कप 2019 की प्रबल दावेदार, दुर्गापुर जॉनसन माल पहुंचे सौरभ गांगुली को नये खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा

दुर्गापुर : परिस्थितियां अनुकूल हैं. नये युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे पास हैं. एशिया कप में खिलाड़ियों ने अपना दमखम बखूबी दिखाया है. 2019 के विश्वकप में भारत का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो विश्वकप जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. भारत क्रिकेट सहित विभिन्न खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. बंगाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 6:10 AM
दुर्गापुर : परिस्थितियां अनुकूल हैं. नये युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे पास हैं. एशिया कप में खिलाड़ियों ने अपना दमखम बखूबी दिखाया है. 2019 के विश्वकप में भारत का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो विश्वकप जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. भारत क्रिकेट सहित विभिन्न खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. बंगाल के भी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन निखारने में लगे हैं.
विश्वकप जीतने की पूरी संभावना है. ये बातें सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने दुर्गापुर में कहीं. सौरव गांगुली दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित जॉनसन मॉल में सेनको गोल्ड डायमंड शोरूम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुये थे. कड़ी सुरक्षा के बीच दादा के स्वागत के लिए मॉल के चारों तरफ हजारों दर्शकों एवं क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जमा हुई थी.
मॉल में प्रवेश करते ही मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने ‘दादा, दादा’ कहकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान शोरूम प्रबंधक की ओर से दादा का भव्य स्वागत किया गया. दादा ने शोरूम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया एवं शोरूम के विभिन्न काउंटर में रखे ज्वेलरी एवं नक्काशी का जायजा लिया.
इस दौरान उमड़ती भीड़ के कारण दादा करीब 20 मिनट तक शोरूम का उद्घाटन कर बेनाचिटी शोरूम पहुंचे एवं ग्राहकों संग भेंट की. शोरूम के उद्घाटन के समारोह के दौरान दादा ने ग्राहकों से गोल्ड के बारे में अपनी राय प्रस्तुत की. दादा ने बताया किसेनको गोल्ड पिछले 80 वर्षों से देश में ग्राहकों को बेहतर आभूषण प्रदान करने में खरा उतरा है. ग्राहकों को हॉलमार्क वाला गोल्ड खरीदने की ही दादा ने सलाह दी.
दर्शन ना होने पर दर्शक हुए मायूस
जॉनसन मॉल के शोरूम के उद्घाटन के बाद दादा जंक्शन मॉल के पहली मंजिल पर मौजूद रहने की बात थी. पहली मंजिल पर सौरव गांगुली के लिये विशेष मंच बनाया गया था. उनके दीदार के लिए मॉल के सभी मंजिलों में हजारों दर्शकों की भीड़ जमा हुई थी. लेकिन मंच पर दादा को उपस्थित ना होने से बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों में मायूस छा गई. मॉल प्रबंधन ने बताया कि अधिक भीड़ एवं सुरक्षा में कमी होने के कारण दादा ने अपना मंच पर जाने का फैसला बदला है.

Next Article

Exit mobile version