पुणे के भीमाशंकर मंदिर की तर्ज बनेगा पंडाल
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर के डेविड हेयर, बैंक, पीएनटी, शरत चंद्र सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी की ओर से 50 वर्ष पूर्ति पर दुर्गोत्सव की विशेष तैयारी की जा रही है.इस बार पुणे के भीमाशंकर शिव मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल निर्माण के लिये दुर्गापुर के रॉयल सिकदर […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर के डेविड हेयर, बैंक, पीएनटी, शरत चंद्र सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी की ओर से 50 वर्ष पूर्ति पर दुर्गोत्सव की विशेष तैयारी की जा रही है.इस बार पुणे के भीमाशंकर शिव मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल निर्माण के लिये दुर्गापुर के रॉयल सिकदर डेकोरेटर कंपनी के 30 कुशल कारीगर को लगाया गया है.
पंडाल की लंबाई 38 फुट, चौड़ाई 65 फुट होगी. पूजा कमेटी के सचिव संजय मंडल ने कहा कि भीमाशंकर शिव मंदिर में टूटे पत्थरों के बीच शिव की प्रतिमा को प्रकट किया जायेगा. ढाकेर साजेर की तर्ज पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान रहेंगी. प्रतिमा निर्माण के लिए नवद्वीप के कारीगर लगे हुये हैं. 50 वर्ष पूरे होने पर विशेष करने का प्रयास किया जा रहा है.
चतुर्थी के दिन स्थानीय पार्षद एवं निगम के अधिकारी पंडाल का उद्घाटन करेंगे. इस वर्ष पंडाल एवं पूजा में करीब 15 लाख का बजट निर्धारित किया गया है. पांच दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित होगी.