नये आउटलुक के साथ रवींद्र भवन तैयार

आसनसोल : आसनसोल. आसनसोल के बीएनआर स्थित रविंद्र भवन के पुनरूद्धार के बाद उसका उदघाटन संभवत दुर्गापूजा के बाद होगा. आठ करोड़ रुपये की लागत से इसे नया रूप दिया गया है. उदघाटन के बाद रविंद्र भवन नये रूप में दिखेगा. निगम प्रवक्ता ने बताया कि रविंद्र भवन के ऑडिटोरिम हॉल की सभी कुर्सियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 5:44 AM
आसनसोल : आसनसोल. आसनसोल के बीएनआर स्थित रविंद्र भवन के पुनरूद्धार के बाद उसका उदघाटन संभवत दुर्गापूजा के बाद होगा. आठ करोड़ रुपये की लागत से इसे नया रूप दिया गया है. उदघाटन के बाद रविंद्र भवन नये रूप में दिखेगा. निगम प्रवक्ता ने बताया कि रविंद्र भवन के ऑडिटोरिम हॉल की सभी कुर्सियों को बदल कर एक करोड़ रुपये की राशि से गद्देदार एवं अति आरामदायक आधुनिक कुर्सियां लगायी गयी हैं.
भवन के सभी कमरों के इंटेरियर में पूरी तरह बदलाव किया गया है. भवन की दिवारों में उच्च कोटि के रंग और आधुनिक साज सज्जा की झलक मिलेगी. रविंद्र भवन के पुराने ढांचे को छोडकर बाकी सभी को बदलकर नया आकार दिया गया है. भवन की सिलिंग, छत बदले गये हैँ और मजबूती एवं आकर्षण के लिहाज से उनमें अल्यूमिनियम सीट का उपयोग किया गया है. ऑडिटोरिम हॉल की दीवारों पर आवाज रोधक सामग्रियों का उपयोग किया गया है.
जिससे श्रोता हॉल में आयोजित होने वाले समारोह एवं कार्यक्रम का भरपूर आनंद ले सकेंगे. भवन में अतिथियों के ठहरने के लिए डबल बिस्तरों की क्षमता वाले अत्याधुनिक दस अतिथि कक्षों का निर्माण किया गया है. रविंद्र भवन में आने वाले लोगों के लिए एक अत्याधुनिक कॉफी हाउस का निर्माण किया गया है. जहां लोग कॉफी का आनंद ले सकेंगे.
रविंद्र भवन के मुख्य प्रवेश द्वार, आडिटोरिम हॉल, गेस्ट रूम सहित प्रत्येक कमरे को विशेष रूप से सुसज्जित एवं आधुनिक कला का उपयोग किया गया है. भवन के आर्ट गैलरी को पूर्ण वातानुकूलित नये ढंग से सुसज्जित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version