14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण भारत के नृत्य कथकली पर बनेगा पंडाल

दुर्गापुर : दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) कॉलोनी स्थित बी-जोन आदि-बेदी सार्वजनिक पूजा कमेटी इस वर्ष दक्षिण भारत की कला संस्कृति को थीम बना कर भव्य पंडाल का निर्माण कर रही है. दक्षिण भारतीय संस्कृति में विभिन्न देवी-देवताओं एवं असुरो का नृत्य रूपी मुद्राओं में प्रतिमा का निर्माण एवं पंडाल का डेकोरेशन हो रहा है. पंडाल […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) कॉलोनी स्थित बी-जोन आदि-बेदी सार्वजनिक पूजा कमेटी इस वर्ष दक्षिण भारत की कला संस्कृति को थीम बना कर भव्य पंडाल का निर्माण कर रही है. दक्षिण भारतीय संस्कृति में विभिन्न देवी-देवताओं एवं असुरो का नृत्य रूपी मुद्राओं में प्रतिमा का निर्माण एवं पंडाल का डेकोरेशन हो रहा है.
पंडाल निर्माण का दायित्व कालना के कारीगर कर रहे हैं. प्रतिमा दुर्गापुर के अरुण पाल बना रहे हैं. पंडाल का उद्घाटन तृतीया को बांकुड़ा के रामहरिपुर रामकृष्ण मठ के महाराज करेंगे. दक्षिण भारत की नृत्य संस्कृति कथक कली की तर्ज पर बन रहा है. नृत्य कला की अनूठी प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी. पूजा का बजट 12 लाख रुपये है. पूजा के दौरान क्षेत्रीय कला नृत्य कला का प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें