चालक, खलासी की पिटाई कर ट्रक हाईजैक की कोशिश
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना इलाके में रविवार की रात ट्रक में लदा माल हाईजैक करने के उद्देश्य से अपराधियों ने धावा बोल दिया एवं ट्रक चालक एवं खलासी को ट्रक से उतारकर पास के जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. हालांकि लोगों द्वारा शोर गुल मचाने के बाद अपराधी भाग […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना इलाके में रविवार की रात ट्रक में लदा माल हाईजैक करने के उद्देश्य से अपराधियों ने धावा बोल दिया एवं ट्रक चालक एवं खलासी को ट्रक से उतारकर पास के जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. हालांकि लोगों द्वारा शोर गुल मचाने के बाद अपराधी भाग निकले. लोगों के सहयोग से जख्मी चालक एवं खलासी को इलाज के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल में भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक जीटी रोड के किनारे ताप विद्युत कम्पनी की सामग्री बनाने की फैक्ट्री है. रविवार की देर शाम लाखों का माल लादकर ट्रक तेलंगाना राज्य के लिए रवाना होने वाला था. ट्रक चालक फैक्ट्री से 100 मीटर दूर ट्रक रोककर खड़ा था. उसी दौरान दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने उस पर धावा बोल दिया और ट्रक से चालक, खलासी को बाहर निकाल जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटने लगे. लोगों के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी अपराधी फरार हो गये.
चालक सत्यराज ने बताया कि हम लोग दूसरे राज्य से आते हैं. इसके पहले भी अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. इस संदर्भ में पुलिस ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.