Advertisement
सीप में मोती की विशिष्टता दिखेगी पंडाल के हर कोने में
नितुरिया : नितुरिया प्रखंड अंतर्गत बड़े बजट की चार दुर्गापूजा कमेटियों में नितुरिया दुबेश्वरी कोलियरी सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी की विशिष्ट पहचान है. इस बार पूजा का बजट 30 लाख रुपये है. पूजा आयोजन का 28 वां वर्ष है. पूजा कमेटी के सचिव बुला पांडेय तथा अध्यक्ष गौतम बाउरी ने बताया कि पूजा के लिए अपना […]
नितुरिया : नितुरिया प्रखंड अंतर्गत बड़े बजट की चार दुर्गापूजा कमेटियों में नितुरिया दुबेश्वरी कोलियरी सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी की विशिष्ट पहचान है. इस बार पूजा का बजट 30 लाख रुपये है. पूजा आयोजन का 28 वां वर्ष है. पूजा कमेटी के सचिव बुला पांडेय तथा अध्यक्ष गौतम बाउरी ने बताया कि पूजा के लिए अपना मंदिर है, पर थीम आधारित दुर्गापूजा के मद्देनजर पंडाल और प्रतिमा का निर्माण किया जाता है.
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के सलेन जिले की जादली अंचल के शिव मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण हो रहा है. थीम का मूल उद्देश्य सीप में मोती को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना.
तीन क्विंटल समुद्री सीप का पंडाल में उपयोग किया गया है. कमेटी ने पिछले वर्षों में कई पुरस्कार जीते हैं. खर्च की राशि कोलियरी श्रमिक और इलाके के निवासियों की मदद से संग्रह की जाती है. पंडाल तथा प्रतिमा का निर्माण पूर्व मेदिनीपुर के 40 कारीगर ढाई महीने से कर रहे हैं. पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सुरक्षा के चौकस इंतजाम के तहत 35 सीसीटीवी कैमरे पूजा परिसर में चौकसी करेंगे. दर्शनार्थियों के लिए शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement