profilePicture

सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस से फर्जी रेलकर्मी गिरफ्तार, बिना टिकट कर रहा था सफर

आसनसोल : सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकुलित बी चार नंबर बोगी में टिकट जांच के दौरान खुद को रेल कर्मी बताकर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री शिवम तिवारी को ट्रेन के जांच दल में शामिल टीटीइ ने आसनसोल वेस्ट पोस्ट आरपीएफ को सौंप दिया. टीटीइ मलय मजूमदार, जयंत चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 5:57 AM
आसनसोल : सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकुलित बी चार नंबर बोगी में टिकट जांच के दौरान खुद को रेल कर्मी बताकर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री शिवम तिवारी को ट्रेन के जांच दल में शामिल टीटीइ ने आसनसोल वेस्ट पोस्ट आरपीएफ को सौंप दिया. टीटीइ मलय मजूमदार, जयंत चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
श्री मजूमदार ने कहा कि ट्रेन में टिकट जांच के दौरान टिकट मांगे जाने पर उसने टिकट न दिखाकर खुद को रेल स्टॉफ बताते हुए अपना परिचय पत्र दिखाया. परिचय पत्र में हावडा मंडल के डीआरएम कार्यालय का बीसी लिखा हुआ था. जांच क्रम में टीटीइ ने पहचान पत्र को फर्जी पाये जाने पर उसे आसनसोल स्टेशन के टीटीइ को सौंप दिया.
शिवम को आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के हवाले कर दिया. आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी डीके पांडे ने कहा कि एक यात्री बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहा था. टिकट जांच क्रम में उसने खुद को रेल कर्मी बताया परंतु पहचान पत्र फर्जी निकलने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. यात्री को गुरुवार को आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version