थाने पर प्रदर्शन कर दी गिरफ्तारियां, गुजरात में रैली रोके जाने पर बहुजन क्रांति मोर्चा का प्रतिवाद
आसनसोल : अहमदाबाद (गुजरात) में प्रशासन द्वारा बहुजन क्रांति मोर्चा की परिवर्तन यात्रा रोके जाने के विरोध में जिले के सैकड़ों मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आसनसोल नॉर्थ थाने के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया तथा गिरफ्तारियां दी. बाद में सभी को रिहा कर दिया गया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने थाने के समक्ष नारेबाजी […]
आसनसोल : अहमदाबाद (गुजरात) में प्रशासन द्वारा बहुजन क्रांति मोर्चा की परिवर्तन यात्रा रोके जाने के विरोध में जिले के सैकड़ों मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आसनसोल नॉर्थ थाने के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया तथा गिरफ्तारियां दी. बाद में सभी को रिहा कर दिया गया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने थाने के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठ गये.
नेतृत्व कर रहे राज्य उपाध्यक्ष मोहम्मद शमशूल आलम ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों तथा विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को मोर्चा कार्यकर्ताओं ने देश के विभिन्न शहरों में रैलियां निकाली तथा सभा की. अहमदाबाद में भी रैली होनी थी. पूर्व अनुमति के बावजूद कानून का हवाला देते हुए रैली को रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई.
परंतु कोर्ट के इंकार के बाद प्रशासन ने अपनी अनुमति रद्द कर दी. उपाध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि इसके विरोध में सोमवार को देश के 500 जिलों में जेल भरो आंदोलन के तहत मोर्चा के हजारों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. साधन रूईदास, सुशिल रूइदास, भद्रचंद्र रूइदास, शक्तिपद रूइदास, आकाश दास, सुनिल मुर्मू, दामोदर बाउरी, सोरव लोहार, भोला कुम्हार, प्रकाश पासवान, अजय हेंब्रम, मधुमिता बागदी, राजू केवट, मधुमिता राय, भुतनाथ बादयकर आदि उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं की रैली और गिरफ्तारी देने की सूचना पाकर सर्कल इंस्पेक्टर राजकुमार मालाकार, कन्यापुर आइसी प्रभारी बिप्लब दे दल बल के साथ आसनसोल नॉर्थ थाने पहुंचे. किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पचास से ज्यादा की संख्या में राज्य सशस्त्र पुलिस बल के जवानों एवं बड़ी संख्या में सिविक वोलेंटियर्स की तैनाती की गयी थी. इसके पूर्व सैकडों कार्यकर्ताओं ने बीएनआर रविंद्र भवन के सामने से रैली निकाली. रैली में शामिल कार्यकर्ता हॉट्टन रोड से आसनसोल स्टेशन, धदका होते हुए नॉर्थ थाना पहुंचे.