जिला अस्पताल में डेंगू के चार मरीज इलाजरत

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में डेंगू के चार मरीजो का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि डेंगू के मरीजो के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अच्छी व्यवस्था है. उन्होने कहा कि पुरूष मेडिकल वार्ड में चार मरीजो के रक्त परीक्षण के बाद डेंगू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 2:35 AM
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में डेंगू के चार मरीजो का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि डेंगू के मरीजो के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अच्छी व्यवस्था है. उन्होने कहा कि पुरूष मेडिकल वार्ड में चार मरीजो के रक्त परीक्षण के बाद डेंगू के लक्षण पाये गये.
जिसके बाद से इन मरीजो को विशेष रूप से दूसरे मरीजो से अलग तथा मच्छरदानी में रखा गया है. जिसमें दूसरे मरीजो को संक्रमण नहीं हो. उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीजो के रक्त में प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है.
रक्त के प्लेटलेंट्स को उचित इलाज के माध्यम से सामान्य किया जाता है. साथ ही मरीज को विशेष देख भाल में रखा जाता है. आसनसोल जिला के सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में डेंगू के मरीजो के इलाज के पर्याप्त इलाज है. एक सप्ताह तक चिकित्सको की निगरानी में रखने के बाद ही इनको रिलीज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version