तमला में डायरिया की चपेट में 16 लोग बीमार
दुर्गापुर : 33 नंबर वार्ड अंतर्गत तमला बस्ती इलाके में डायरिया के प्रकोप से 16 लोग बीमार हैं. चार की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.एमएमआईसी मणि सोरेन, एमएमआईसी राखी तिवारी तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साहाना ने दौरा किया. पीड़ितों से मिल कर स्वास्थ्य की जानकारी ली. इलाके […]
दुर्गापुर : 33 नंबर वार्ड अंतर्गत तमला बस्ती इलाके में डायरिया के प्रकोप से 16 लोग बीमार हैं. चार की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.एमएमआईसी मणि सोरेन, एमएमआईसी राखी तिवारी तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साहाना ने दौरा किया. पीड़ितों से मिल कर स्वास्थ्य की जानकारी ली.
इलाके के पानी को जांच के लिए महकमा अस्पताल भेजा गया ताकि पता लग सके कि बीमारी की वजह पानी तो नहीं है. पेयजल का व्यवस्था नगर निगम के स्तर से की गई है. इलाके में मेडिकल कैंप लगाया गया है. एमएमआईसी (स्वास्थ्य) राखी तिवारी ने कहा कि यह घटना तीन दिन पूर्व की है.
सभी लोगो को अस्पताल से रिलीज कर दिया गया है. लेकिन इलाके में मेडिकल कैंप लगा है. पेयजल का सप्लाई जारी है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सहाना ने कहा कि इलाके पर नजर रखी जा रही है. लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है.